एक्सप्लोरर
Deep Sidhu Death: वैलेंटाइन डे मनाकर Reena Rai के साथ घर लौट रहे थे दीप सिद्धू, हादसे के बाद ये रोमांटिक तस्वीरें वायरल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/3bdb1533d1c3ea6585f883395da061a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब दीप सिद्धू का एक्सीडेंट हुआ, उस समय रीना रॉय गाड़ी में मौजूद थीं.
1/6
![Deep Sidhu Death: 15 फरवरी की रात रोड एक्सीडेंट में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दीप के साथ उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय (Reena Rai) भी मौजूद थी. दोनों वैलेनटाइन डे सेलिब्रेट कर वापस घर लौट रहे थे.तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी और हादसे में दीप सिद्धू की मौत हो गई. वहीं रीना इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. हादसे के बाद से ही दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.डालिए इनपर एक नजर.....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/49ac8c1c521642a29637d1c5e034dc56050bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Deep Sidhu Death: 15 फरवरी की रात रोड एक्सीडेंट में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दीप के साथ उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय (Reena Rai) भी मौजूद थी. दोनों वैलेनटाइन डे सेलिब्रेट कर वापस घर लौट रहे थे.तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी और हादसे में दीप सिद्धू की मौत हो गई. वहीं रीना इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. हादसे के बाद से ही दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.डालिए इनपर एक नजर.....
2/6
![बता दें कि दीप और रीना का एक्सीडेट उस वक्त हुआ जब वो वैलेनटाइन डे सेलिब्रेट कर वापस अपने घर बठिंडा जा रहे थे. हादसे के कुछ घंटे पहले ही रीना ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/176d2aab30eb69ffbf90d7c11dbc21680bd78.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि दीप और रीना का एक्सीडेट उस वक्त हुआ जब वो वैलेनटाइन डे सेलिब्रेट कर वापस अपने घर बठिंडा जा रहे थे. हादसे के कुछ घंटे पहले ही रीना ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
3/6
![खबरों की मानें तो एक्सीडेंट रात को करीब 9:30 बजे हुआ था. उस वक्त दीप सिद्धू खुद ही अपनी कार चला रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/63d62f509af1f63fbdb35af086687e6a4c4e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खबरों की मानें तो एक्सीडेंट रात को करीब 9:30 बजे हुआ था. उस वक्त दीप सिद्धू खुद ही अपनी कार चला रहे थे.
4/6
![वहीं हादसे के बाद दीप औ रीना को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.जहां दीप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/45c45aaea41ef9642f43aa456fedfe561ac38.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं हादसे के बाद दीप औ रीना को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.जहां दीप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.
5/6
![बता दें कि दीप रीना से बेशुमार प्यार करते थे. उन्होंने 1 मई 2021 को सोशल मीडिया पर रीना के साथ एक तस्वीर शेयर कर अपने प्यार का इजहार भी किया था. कैप्शन में उन्होंने रीना को मुश्किल वक्त में उनका साथ देने के लिए उन्हें शुक्रिया भी कहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/e5e0cef4b1ec093458248e59470fdfe07d941.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि दीप रीना से बेशुमार प्यार करते थे. उन्होंने 1 मई 2021 को सोशल मीडिया पर रीना के साथ एक तस्वीर शेयर कर अपने प्यार का इजहार भी किया था. कैप्शन में उन्होंने रीना को मुश्किल वक्त में उनका साथ देने के लिए उन्हें शुक्रिया भी कहा था.
6/6
![आपको बता दें कि दीप सिद्धू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन में चर्चित चेहरा रहे. 26 जनवरी 2021 को लाल किले हिंसा में भी दीप सिद्धू को आरोपी बनाया गया था. दीप सिद्धू जमानत पर बाहर चल रहे थे और मंगलवार को वह दिल्ली से वापस पंजाब लौट रहे थे. मंगलवार को सोनीपल के कुंडली बॉर्डर पर एक ट्रक में टक्कर से दीप सिद्धू का निधन हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/9948d7d69fdbdf0d1a2b1dd668abd1406f287.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि दीप सिद्धू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन में चर्चित चेहरा रहे. 26 जनवरी 2021 को लाल किले हिंसा में भी दीप सिद्धू को आरोपी बनाया गया था. दीप सिद्धू जमानत पर बाहर चल रहे थे और मंगलवार को वह दिल्ली से वापस पंजाब लौट रहे थे. मंगलवार को सोनीपल के कुंडली बॉर्डर पर एक ट्रक में टक्कर से दीप सिद्धू का निधन हो गया.
Published at : 16 Feb 2022 02:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)