In Pics: चंडीगढ़ वालों के काफी पास हैं ये शानदार हिल स्टेशन, अच्छा वीकेंड बिताना चाहते हैं तो जरूर करें एक्सप्लोर
Hill Stations Near Chandigarh: चंडीगढ़ (Chandigarh) को देश के सबसे सुव्यवस्थित शहरों में गिना जाता है. इस शहर की कई खासियत हैं और ये अपने आप में एक अच्छा टूरिस्ट प्लेस है लेकिन चंडीगढ़ में रहने वालों के लिए एक और फायदा है. यहां के लोग कई ऐसे हिल स्टेशन्स से काफी नजदीक हैं. यहां आप एक अच्छा वीकेंड बिता सकते हैं वो भी काफी कम खर्च में. आज आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनालागढ़ - हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार के नाम से जाना जाने वाला नालागढ़ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां नालागढ़ फोर्ट से लेकर शिवालिक की पहाड़ियों तक आप पर्यटन का आनंद ले सकते हैं.
मोरनी हिल्स - ये हिल्स स्टेशन चंडीगढ़ से सिर्फ 42 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां आपको जाने में एक से डेढ़ घंटे का वक्त लगेगा और यहां आप नेचर के बीच एक अच्छा वीकेंड बिता सकते हैं. खास बात ये कि इस जगह को हरियाणा का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. यहां लेक साइड पिकनिक, रॉक क्लाइंबिंग समेत कई स्पोर्ट्स एक्टिविटी और एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लिया जा सकता है. इसके अलावा यहां कई मशहूर मंदिर और गुरुद्वारा भी हैं जहां आप दर्शन कर सकते हैं.
बड़ोग - फैमिली के साथ अगर छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो बड़ोग आपके लिए परफेक्ट प्लेस साबित हो सकता है. चीड़ और देवदार के पेड़ों के बीच नेचर की खूबसूरती आपना मन मोह लेगी. चंडीगढ़ से सिर्फ 60 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद ये जगह आपको एक अच्छा अनुभव दे सकती है. पुरानी मोनेस्ट्री, मंदिर और कैंपिंग साइट्स यहां का अट्रैक्शन है.
परवाणू - चंडीगढ़ से सिर्फ 36 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद परवाणू हिल स्टेशन तक पहुंचने में एक घंटे का वक्त लगता है. नेचर लवर्स के लिए यहां का सनसेट प्वाइंट काफी पसंदीदा है. यहां पर घूमने के लिए गोरखा फोर्ट, कैक्टस गार्डन समेत कई खास जगहें हैं.
कसौली - कसौली टूरिस्ट का ऑलटाइम फेवरेट स्पॉट है. यहां आपको ब्रिटिशराज और मुगल शासन की धरोहरें दिख जाती हैं. इसके अलावा मॉल रोड पर एक बड़ी फूड वैरायटी मिलेगी. साथ ही यहां हाइकिंग का क्रेज जगजाहिर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -