Travel Places in Haryana: बजट में करना चाहते हैं वेकेशन एंजॉय, तो हरियाणा की इन बेहतरीन जगहों की करें सैर
Travel Places in Haryana: भारत का हरियाणा (Haryana) राज्य अपनी संस्कृति के लिए काफी फेमस है. यहां के मिलनसार लोग चुटकियों में सभी का दिल जीत लेते है. वहीं दिल्ली के पास होने की वजह से हरियाणा भी पर्यटकों के लिए एक फेमस टूरिस्ट प्लेस बन चुका हैं. अगर आप भी दिल्ली या उसके आस-पास के रहने वाले हैं इस वेकेशन में पिकनिक का मन बना रहे हैं कम वजट और कम समय में हरियाणा की सैर कर सकते हैं. चलिए बताते हैं आपको हरियाणा के फेमस टूरिस्ट प्लेस के बारे में.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिंजोर गार्डन - हरियाणा के पंचकूला शहर अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है. यहां पिंजोर गार्डन भी घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है. इस गार्डन का निर्माण पटियाला के राजवंश शासकों द्वारा कराया गया था. ये गार्डन अंबाला शिमला रोड पर पिंजोर गांव में बना हुआ है. स्थत है. इसलिए इसे पिंजोर गार्डन नाम से जाना जाता है। बाद में महाराजा यादविंद्र सिंह की याद में इसका नाम यादविंद्रा गार्डन कर दिया गया। यह बहुत सुंदर और मोहक बागीचा है।
गुड़गांव का फूड ऐंड फन विलेज – गुड़गांव के फूड ऐंड फन विलेज में हर रोज हजारों लोग घूमने आते हैं. यहां पर आप वीकेंड पर आउटिंग कर सकते हैं. यहां आप वॉटर गेम्स का मजा ले सकते हैं.
कर्ण झील – ये झील हरियाणा के करनाल शहर में है. कहा जाता है कि इस झील में सूर्य और कुंति के पुत्र कर्ण ने स्नान किया था. इस उस स्थान के रूप में भी जाना जाता है जहां कर्ण ने अपना सुरक्षा कवच इंद्र को दे दिया था. इसके अलावा इसी जगह पर कर्ण के वध की कहानी भी लिखी गई थी. आज यहां वाटर गेम्स, फूट और टूरिज्म की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
लेजर वैली पार्क, गुड़गांव – गुड़गांव हरियाणा का सबसे डेवलप शहर माना जाता है. यहां के सेक्टर 29 में बना लेजर वैली पार्क घूमने और सैर-सपाटे के लिए काफी फेमस है. आप यहां पर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
सोहना का शिवकुंड और झील - दिल्ली से करीब 64 किलोमीटर और गुड़गांव से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर हरियाणा का सोहना शहर स्थित है। यहां सोहना झील, दमदमा झील और शिवकुंड की सैर का लुत्फ आप उठा सकते हैं। झीलों के शौकीन और वॉटर गेम्स को पसंद करने वाले लोगों के लिए दिल्ली के नजदीक स्थित सोहना बेहद शानदार जगह है।
फार्रुख नगर का शीश महल – इस शहर का नाम मुगल बादशाह फार्रुख सियार के नाम पर रखा गया है. इस शहर की खासियत यहां बना शीश महल है. जिसका निर्माण 17वीं शताब्दी में किया गया था. विलेज टूरिज्म और शहर से दूर वक्त बिताने के लिए ये एक शानदार विकल्प है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -