Upasana Singh: डॉक्टर बनने का सपना था फिर कैसे एक्ट्रेस बन गईं उपासना सिंह? जानिए कपिल शर्मा की 'बुआ' की अनोखी कहानी
Upasana Singh Life Story: उपासना सिंह (Upasana Singh) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम है. द कपिल शर्मा शो में बिट्टू शर्मा की बुआ का किरदार निभाकर दर्शकों को गुदगुदाने वाली उपासना सिंह घर-घर में फैन्स बना चुकी हैं. करीब तीस साल से इंडस्ट्री में सक्रिय और अलग-अलग भूमिकाओं को निभाकर अपने अभिनय कौशल को लोहा मनवा चुकीं है. आइए जानते हैं उनकी लाइफ के अनसुने पहलूओं के बारे में.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउपासना सिंह का जन्म पंजाब के होशियारपुर में हुआ था. कॉमेडी लीजेंड्स में शुमार हो चुकी उपासना सिंह ने अपना करियर बतौर लीड एक्ट्रेस शुरू किया था. टीवी की दुनिया के साथ ही उपासना पंजाबी फिल्मों का भी एक जाना पहचाना चेहरा हैं. साल 1986 में फिल्म 'बाबुल' से उपासना सिंह ने बॉलीवुड में शुरुआत की थी. उपासना अभी तक 75 फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं. आज आपको उपासना सिंह से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं जो शायद उनके फैन्स को भी नहीं पता हैं.
उपासना ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1988 में राजस्थानी फिल्म से की थी. ये फिल्म कामयाब साबित हुई थी और इसने उन्हें लाइमलाइट में ला दिया था. कई रीजनल फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया था.
उपासना सिंह ने बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं. 'डर', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', मुझसे शादी करोगी', 'जुदाई' जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने काम से फैन्स का दिल जीता था.
दरअसल उपासना सिंह के लिए फिल्मों में आना फर्स्ट करियर च्वॉइस नहीं था. वो फिल्मों में आने से पहले एक डॉक्टर बनना चाहती थीं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो टीवी और बड़े पर्दे की एक कामयाब एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं.
छोटे पर्दे पर भी उपासना ने कई शोज दर्शकों को लुभाते रहे हैं. उन्होंने ने 'राजा की आएगी बारात', 'बानी-इश्क दा कलमा', 'मायका', 'सोनपरी' जैसे टीवी सीरियल में अहम किरदार निभाए. हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली कपिल शर्मा के शो में निभाए पिंकी बुआ के किरदार से. इस किरदार में फैन्स ने उन्हें काफी पसंद किया.
निजी जीवन की बात करें तो उपासना सिंह ने टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया के साथी एक्टर नीरज भारद्वाज के साथ साल 2009 में शादी के बंधन में बंधी थीं. हालांकि ये शादी ज्यादा वक्त नहीं चल सकी और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -