Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Waris Punjab De Protest: अमृतसर में 'वारिस पंजाब दे' के समर्थकों का हंगामा, हथियार लेकर थाने में घुसे, देखें तस्वीरें
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थक तलवार और हथियार लेकर गुरुवार को पुलिस से भिड़ गए और 24 घंटे के भीतर अपने कार्यकर्ता की रिहाई की मांग को लेकर पंजाब के अमृतसर जिले के अजनाल पुलिस स्टेशन में जबरन घुस गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमृतपाल सिंह के समर्थक और पुलिस के बीच हुई झड़प में छह पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्रदर्शनकारी अमृतपाल सिंह के सहयोगी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के खिलाफ अजनाला कस्बे में प्रदर्शन कर रहे थे.
तनाव को कम करने और स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आयुक्त जसकरन सिंह ने मीडिया से कहा कि प्रदर्शनकारियों ने लवप्रीत तूफान के निर्दोष होने के पर्याप्त सबूत दिए हैं। उन्होंने कहा, एसआईटी ने इसका संज्ञान लिया है.
रोपड़ जिले के चमकौर साहिब के निवासी अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ कथित रूप से अपहरण और पिटाई के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में थाने के बाहर प्रदर्शनकारियों की भीड़ दिख रही है, जबकि पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.
अमृतपाल सिंह ने हाल ही में कथित तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दी थी कि उनका हश्र पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा होगा. उसने कहा था, एफआईआर केवल राजनीतिक मकसद से दर्ज की गई थी.
वारिस पंजाब दे पर खालिस्तानी समर्थकों होने का आरोप है. इसकी स्थापना एक्टिविस्ट दीप सिद्धू ने की थी, जिनकी पिछले साल फरवरी में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -