Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ashok Tanwar: कौन हैं अशोक तंवर, जिन्होंने लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले AAP से दिया इस्तीफा?
अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. वह हरियाणा में आम आदमी पार्टी की चुनाव कैंपेन कमेटी के चेयरमैन थे. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअशोक तंवर का जन्म 12 फरवरी 1976 को हरियाणा के झज्जर जिले के चिमनी गांव में हुआ. उनकी मां का नाम कृष्णा राठी और पिता का नाम दिलबाग सिंह है. (फाइल फोटो)
तंवर ने वरंगल के काकतीय विश्वविद्यालय से बीए और दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी की है. यहां से उन्होंने एमए, एमफिल और पीएच.डी. (इतिहास) की. (फाइल फोटो)
उन्होंने अपना सियासी सफर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से ही शुरू किया. अपने करियर की शुरुआत जेएनयू में एनएसयूआई के एक कार्यकर्ता के रूप में की. (फाइल फोटो)
तंवर ने एनएसयूआई के सचिव का पदभार 1999 में संभाला और 2003 में इसके अध्यक्ष बने. (फाइल फोटो)
वे 2009 में सिरसा से लोकसभा सांसद भी बने थे. इसके बाद 2014 से सितंबर 2019 तक हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. (फाइल फोटो)
साल 2019 में अपने समर्थकों का टिकट कटने से नाराज अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ दी. कांग्रेस छोड़ने के बाद अशोक तंवर ने अपना दल बनाया, फिर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. (फाइल फोटो)
साल भर में टीएमसी से मोहभंग हुआ तो अशोक तंवर 4 अप्रैल 2022 को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. अब उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं हैं. (फाइल फोटो)
अशोक तंवर की शादी अवंतिका से हुई है, जो पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की नातिन हैं. अशोक तंवर और अवंतिका के दो बच्चे हैं. (फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -