Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol-Diesel and LPG Price Hike: अखिलेश यादव, राहुल गांधी समेत तमाम नेता दाम बढ़ाए जाने पर भड़के, जानें किसने क्या कहा
Petrol-Diesel & LPG Price Hike: देश में आज आम आदमी को महंगाई का डबल अटैक मिला है. दरअसल आज चार महीने बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा कर दिया गया है. वहीं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी आज बढ़ा दी गई है. इधर पेट्रोल-डीजल सहित एलपीजी के दाम बढ़ने पर राजनीति भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से लेकर जया बच्चन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जमकर मोदी सरकार पर कीमत बढ़ाए जाने को लेकर निशाना साधा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने पर बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “ ''जनता को दिया बीजेपी सरकार ने महंगाई का एक और उपहार… लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हजार के पास और पटना में हजार के पार.'' इसी ट्वीट में अखिलेश ने लिखा, ''चुनाव खत्म, महंगाई शुरू.''
सपा सांसद जया बच्चन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि, 'ये सरकार इसी तरह करती है. अखिलेश यादव ने अपने कैंपेन में बार-बार कहा था कि आप लोग सतर्क हो जाएं दाम चुनाव के बाद बढ़ने वाले हैं.' उन्होंने बीजेपी पर कड़ा वार करते हुए कहा, इन्हें वोट कर के पता नहीं कौन जिताकर लाया, जनता तो नहीं लाई होगी
बता दें कि आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चार महीने के बाद बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल और डीजल अब 80 पैसे प्रति लीटर महंगे हो गए हैं. वहीं एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया है.
कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए 'बधाई' दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 1,000 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर का लक्ष्य हासिल कर लिया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी दैनिक 'विकास' होगा. मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि मोदी सरकार के तहत केवल सस्ती चीजें सांप्रदायिकता और नफरत हैं. बाकी सब महंगा है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गैस के दामों में बढ़ात्तरी को देखते हुए ट्वीट कर कहा, 'महा-महंगाई - भाजपा लाई'. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा. दिल्ली व मुंबई में गैस की कीमत 949.50 है. वहीं लखनऊ में 987.50 रुपये. कोलकाता में गैस की कीमत 976 रुपये है तो चेन्नई में 965.50 रुपये.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -