In Pics: जयपुर सीरियल बम धमाकों के 15 साल बाद भी ताजा हैं जख्म, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर
जयपुर सीरियल ब्लास्ट केस में आरोपियों के बरी होने से बीजेपी आक्रामक है. विरोध में उतरी बीजेपी आज काला दिवस मना रही है. राजधानी समेत जगह-जगह हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है. बता दें कि सिलसिलेवार बम धमाकों में 71 लोगों की जान चली गई थी और 185 से ज्यादा घायल हो गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज (13 मई) जयपुर बम धमाकों की 15वीं बरसी पर खौफनाक यादें लोगों के जेहन में ताजा हो गईं. चीख-पुकार के बीच अपनों को खोने का डर आज भी लोग भूले नहीं हैं. 2008 के बम धमाकों में अपनों की मौत के शोक में डूबे परिजनों को आज भी इंसाफ का इंतजार है. निचली अदालत से फांसी की सजा पाने वाले चार आरोपियों को हाईकोर्ट ने दोषमुक्त करार देते हुए बरी हो गए हैं. 13 मई 2008 को मंगलवार की शाम जयपुर के मंदिरों में पूजा अर्चना चल रही थी.
झिलमिलाती रोशनी के बीच परकोटा, चांदपोल हनुमान मंदिर, सांगानेर गेट हनुमान मंदिर, छोटी और बड़ी चौपड़ फूलोंवाला का खंदा एकदम गुलजार थे. सिलसिलेवार बम धमाकों से गुलाबी नगरी को आतंकियों ने दहला किया. मंदिर और भीड़भाड़ वाली जगह पर एक के बाद एक 8 धमाके हुए. हवा महल के सामने खंडा माणक चौक पर पहला बम धमाका 07:20 बजे हुआ. हादसे में एक महिला की मौत हुई और 18 लोग घायल हो गए. त्रिपोलिया बाजार क्षेत्र में ताला चाबी वालों की दुकान के पास दूसरा धमाका शाम 07:25 बजे हुआ था.
बम धमाके में 6 लोगों की मौत हुई और 27 लोग घायल हुए. छोटी चौपड़ कोतवाली पुलिस स्टेशन के बाहर शाम 7:30 बजे तीसरे धमाके में दो पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों की मौत हुई और 17 लोग घायल हुए. त्रिपोलिया बाजार में शाम 7:30 बजे चौथा धमाका हुआ. हादसे में 5 लोगों की मौत और चार लोग घायल हुए. शाम 7:30 बजे चांदपोल बाजार स्थित हनुमान मंदिर के बाहर पांचवें में सबसे ज्यादा 25 लोगों की जानें गई और 49 लोग घायल हुए.
घटना के वक्त मंदिर में आरती चल रही थी. छठा बम ब्लास्ट जोहरी बाजार में नेशनल हैंडलूम के सामने 7:30 बजे हुआ. जोरदार ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत और 19 लोग घायल हुए. छोटी चौपड़ पर देवकिशन ज्वेलर्स शॉप के बाहर सातवां धमाका शाम 7:35 बजे हुआ. हादसे में दो लोगों की मौत और 15 लोग घायल हुए. शाम 7:36 बजे सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर के बाहर आठवें धमाके में 17 लोगों की मौत और 36 लोग घायल हो गए.
गनीमत रही कि आतंकियों के नौवें धमाके की साजिश को बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने नाकाम कर दिया है. आतंकियों ने चांदपोल बाजार को दहलाने की साजिश रची थी. गेस्ट हाउस के बाहर बम विस्फोट का समय रात 9 बजे सेट किया गया था. सूचना लगने पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने 8:45 बजे बम को डिफ्यूज कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -