In Pics: उदयपुर में लगे ट्रेनिंग कैंप में खुद को फौलाद बना रही हैं एनीसी की लड़कियां, देखें तस्वीरें
झीलों की नगरी उदयपुर में राजस्थान के 600 युवतियां आर्मी की ट्रेनिंग ले रही हैं. इसमें शामिल होने के लिए राजस्थान के अलग-अलग जिलों से कैडेट आए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिविर में उदयपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा के एनसीसी के सीनियर और जूनियर विंग के करीब 600 कैडेट्स मिलिट्री प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
एनसीसी की इन लड़कियों को यह मिलिट्री प्रशिक्षण उदयपुर के जनार्दन राय नागर विद्यापीठ विश्वविद्यालय में दिया जा रहा है.
यह आवासीय प्रशिक्षण शिविर है, जो दस दिन तक चलेगा. इसमें युवतियां मिलिट्री में दी जाने वाली प्राथमिक स्तर की ट्रेनिंग प्राप्त कर रही हैं.
पांचवीं राज बटालियन के कमांडिंग आफिसर कैम्प कमांडिंग राजेश सिंह ने बताया कि 10 दिन के इस शिविर में योग, फायरिंग, मैप रिडिंग, फिल्ड क्राफ्ट और बेटल क्राफ्ट, हार्डफुलनेस ध्यान कार्यक्रम, आपदा प्रबंधन, क्वीज, प्रश्नोत्तरी, ड्रील, हेल्थ एण्ड हाईजिन, फायर सेफ्टी, रोड सेफ्टी, पर्यावरण की जानकारी के साथ ही ब्लड डोनेशन भी केडेट्स द्वारा किया जा रहा है.
इस शिविर के बाद दिल्ली में होने वाले शिविर ने राजस्थान की टीम भाग लेगी
राष्ट्रीय कैडेट कोर या एनसीसी को सेना में जाने की पहली सीढ़ी माना जाता है.
विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि एनसीसी के इन कैडेट्स को संबोधित किया.
प्रोफेसर एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि एनसीसी सेना में जाने की पहली सीढी है. इसका मुख्य उद्देश्य देश के लिए जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है.
उन्होंने युवाओं से सेना के प्रति प्रेरित करने के लिए बनाई गई अग्निपथ स्कीम का लाभ उठाने की अपील की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -