एक्सप्लोरर
जोधपुर में BSF के जवानों का फुलड्रेस रिहर्सल, डॉग स्क्वॉड ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
Foundation Day of BSF: BSF का 60वां स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम 8 दिसंबर को जोधपुर में होगा. फुल ड्रेस रिहर्सल में जवानों ने करतब दिखाए.

सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम से पहले जोधपुर में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया.
1/11

इसमें BSF के जवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए वहीं BSF की डॉग स्क्वायड टीम ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. जिसे देखकर हर कोई हैरान था. इस दौरान एक देशी भारतीय नस्ल के डॉग की आंखों पर पट्टी बांध उसे रस्सी का पुल पर करवाया गया.
2/11

वहीं दूसरे डॉग ने सेना के ट्रक से छलांग मारकर आतंकवादी को पकड़ा. इस डॉग स्क्वाड में खास बात यह थी कि देश के देसी नस्ल के डॉग को भी ट्रेनिंग देकर तैयार किया गया है.
3/11

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 60 वें स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में पहली बार महिला कंपनी की टुकड़ी को भी परेड में शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही साथ ही जवानों को गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
4/11

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने इस कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 8 तारीख को होने वाले कार्यक्रम व मुख्य अतिथि के बारे में बताया साथ ही बीएसएफ किस तरह से आमजन के साथ मिलकर काम करती है.
5/11

वहीं BSF की उपलब्धियां बताई साथ ही ड्रोन से होने वाली तस्करी को बड़ी चुनौती माना वहीं बांग्लादेश मणिपुर व पाकिस्तान के सीमा क्षेत्र में मुस्तैदी से तैनात जवानों को सराहना करते हुए. सीमावर्ती क्षेत्र में हर चुनौती से लड़ने के लिए BSF के पास सभी तरह के संसाधन उपलब्ध है.
6/11

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 60 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्य डायरेक्टर जनरल BSF दलजीत सिंह चौधरी थे. आईजी राजस्थान एम एल गर्ग सहित देशभर की बीएसएफ कमान के अधिकारी मौजूद थे.
7/11

फुल ड्रेस वस्ल में बीएसएफ की हर टीम ने अपनी ताकत और शक्ति का प्रदर्शन किया. महिला टुकड़ी ने बाइक पर पिरामिड बनाया. तो मैदान में मौजूद लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया.
8/11

BSF की बाइक्स टीम ने भी अलग-अलग फॉर्मेशन बनाये इस दौरान जब आग के गोले से बीएसएफ के जवान ने बाइक निकाली तो हर कोई हैरान था.
9/11

गजराज टीम जिस गाड़ी में आई थी. उसे 2 मिनट 36 सेकंड में पूरा खोलकर दोबारा जोड़ दिया वही डॉग स्क्वायड टीम ने भी एक से बढ़कर एक फॉर्मेशन का उदाहरण दिया.
10/11

फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम की शुरुआत महिला और अन्य राज्य कि आई कंटीजेंट यानि टुकडियो के जवानों की परेड के साथ हुआ. इस परेड में आर्टिलरी, अश्व, कैमल, कैमल माउंट, टुकड़ी शामिल थी.
11/11

ट्रेनिंग सेंटर के चंदेल परेड ग्राउंड में जब यह सारी टुकड़ियां बैंड के साथ पहुंची तो ग्राउंड में मौजूद लोगों ने तालियो के साथ इनका स्वागत किया.
Published at : 06 Dec 2024 10:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
Advertisement
