IN Pics: बूंदी उत्सव में कला संस्कृति के साथ गीत-संगीत का जमा रंग, गायक सवाई भाट, उर्वशी अरोड़ा ने प्रस्तुति
बूंदी महोत्सव के तहत शनिवार को ऐतिहासिक चौरासी खंभों की छतरी पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मशहूर गायक सवाई भाट ने गीतों की स्वर लहरियां बिखेर कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहीरने त्रिवेदी ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को खूब गुदगुदाया. कार्यक्रम की शुरुआत तोषनीवाल ग्रुप के योग डांस से हुई.
इसमें ग्रुप के कलाओं ने मंच पर संगीत की धुनों पर विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया.
उर्वशी अरोड़ा ने अपने गीत मेरे मेहबूब कयामत होगी,चुरा लिया है तुमने जो दिल को, की प्रस्तुतियों से दर्शक झूम उठे.
सवाई भाट ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समा बांध दिया. इंडियन आईडल फेम सवाई भाट ने कार्यक्रम में हिंदी फिल्मी गानों और सूफी हिंदी म्यूजिक पर अपनी मखमली आवाज से देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा. बूंदीवासी देर रात तक झूमते रहे. ये ही नहीं अन्य कार्यक्रमों ने तो बूंदी उत्सव को यादगार बना दिया.
हास्य कलाकार हिरेन त्रिवेदी ने भी अपने साथी पात्र बंदर के साथ दी गई प्रस्तुति और मिमिक्री से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया. कार्यक्रम में गायक सवाई भाट ने तेरी दीवानी और तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी. दमा दम.. लाली मेरी लाल जैसे गानों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.
कार्यक्रम से पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा, जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -