एक्सप्लोरर
Ira-Nupur Wedding: बेटी इरा की शादी में आमिर खान ने गाया यह गाना, मराठी रीति रिवाज से अदा हुई रस्में, देखें तस्वीरें
Ira Khan and Nupur Shikhare Wedding: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी चर्चा में है. शादी के रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
![Ira Khan and Nupur Shikhare Wedding: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी चर्चा में है. शादी के रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/1602756dd6a9549b7a2ea07a0f16f59f1704893493886651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(इरा खान और नूपुर शिखरे के शादी की झलकियां)
1/7
![झीलों की नगरी उदयपुर मशहूर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी ईरा खान और नूपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग की गवाह बन रही है. तीन दिन से चल रहे वेडिंग प्रोग्राम का बुधवार (10 जनवरी) अंतिम दिन है. बुधवार को मराठी रीति रिवाज से इरा खान और नूपुर शिखरे शादी के बंधन में बंध जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/42f4a150a3f888ac4de276ae59cba903b67f3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
झीलों की नगरी उदयपुर मशहूर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी ईरा खान और नूपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग की गवाह बन रही है. तीन दिन से चल रहे वेडिंग प्रोग्राम का बुधवार (10 जनवरी) अंतिम दिन है. बुधवार को मराठी रीति रिवाज से इरा खान और नूपुर शिखरे शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
2/7
![शाम को ताज अरावली होटल के मयूर बाग में शाम 4 बजे शादी होगी. इससे पहले मंगलवार (9 जनवरी) की रात को संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें अभिनेता आमिर खान ने अपने बेटे के साथ ईरा के लिए गाना गाया. शादी में मेहमानों की बात करें, तो यहां आने वाले मेहमानों में कोई बड़ी हस्ती नहीं पहुंची है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/271e7bc547d2bbd0f7cb2cdc79479f75e6ae9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाम को ताज अरावली होटल के मयूर बाग में शाम 4 बजे शादी होगी. इससे पहले मंगलवार (9 जनवरी) की रात को संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें अभिनेता आमिर खान ने अपने बेटे के साथ ईरा के लिए गाना गाया. शादी में मेहमानों की बात करें, तो यहां आने वाले मेहमानों में कोई बड़ी हस्ती नहीं पहुंची है.
3/7
![शादी में अधिकतर मेहमानों में परिवार और रिश्तेदार के लोग शामिल हैं या फिर इरा और नूपुर के दोस्त शामिल हैं. शादी में सबसे ज्यादा चर्चा में इस बात की थी कि आमिर खान अपनी बेटी के लिए संगीत सेरेमनी में स्पेशल परफार्मेंस देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/54054085cdacc1b3ffa5b430dc43c9be43056.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी में अधिकतर मेहमानों में परिवार और रिश्तेदार के लोग शामिल हैं या फिर इरा और नूपुर के दोस्त शामिल हैं. शादी में सबसे ज्यादा चर्चा में इस बात की थी कि आमिर खान अपनी बेटी के लिए संगीत सेरेमनी में स्पेशल परफार्मेंस देंगे.
4/7
![मंगलवार (9 जनवरी) रात को ताज अरावली होटल में आमिर खान ने अपने बेटे के साथ स्पेशल परफार्मेंस दी. इसी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में सुना जा सकता है कि आमिर अपने बेटे और बेटी के साथ इरा खाने के लिए बॉलीवुड का मशहूर गाना फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजार में मेरी बहना है...गाते हुए नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/0246b792d4947ecbfce7c6db62761ff2c60e6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंगलवार (9 जनवरी) रात को ताज अरावली होटल में आमिर खान ने अपने बेटे के साथ स्पेशल परफार्मेंस दी. इसी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में सुना जा सकता है कि आमिर अपने बेटे और बेटी के साथ इरा खाने के लिए बॉलीवुड का मशहूर गाना फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजार में मेरी बहना है...गाते हुए नजर आ रहे हैं.
5/7
![जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.इस शादी को अलग और यादगार बनाने के लिए विशेष अंदाज में सेलिब्रेट किया जा रहा है. इरा खान और नूपुर शिखरे का वेडिंग इवेंट सोमवार (8 जनवरी) से शुरुआत हुई है. इस दौरान इवेंट में दिन में मेंहदी और रात को पजामा पार्टी हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/48cfb4c612a5d216d05338de60fd479e85652.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.इस शादी को अलग और यादगार बनाने के लिए विशेष अंदाज में सेलिब्रेट किया जा रहा है. इरा खान और नूपुर शिखरे का वेडिंग इवेंट सोमवार (8 जनवरी) से शुरुआत हुई है. इस दौरान इवेंट में दिन में मेंहदी और रात को पजामा पार्टी हुई.
6/7
![दोनों ही कार्यक्रम में इरा और नूपुर के साथ मेहमान भी थिरकते हुए दिखाई पड़े. यहीं नहीं इवेंट के बीच में फिटनेस को लेकर भी फोटो सामने आए. साथ ही फुटबॉल सहित अन्य गेमिंग भी किए जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/5fbb2258375618dcf1b5630689e8bd60d966b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों ही कार्यक्रम में इरा और नूपुर के साथ मेहमान भी थिरकते हुए दिखाई पड़े. यहीं नहीं इवेंट के बीच में फिटनेस को लेकर भी फोटो सामने आए. साथ ही फुटबॉल सहित अन्य गेमिंग भी किए जा रहे हैं.
7/7
![बुधवार (10 जनवरी) की शाम 4 बजे से मराठी रीति रिवाज से इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें लंच और डिनर शानदार इंतेजाम किया गया है, जिसमें महाराष्ट्रीयन, राजस्थानी और गुजराती व्यंजन परोसे जाएंगे. शादी व्हाइट थीम पर हो रही है. जिसमें सफेद फूलो का डेकोरेशन होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/f376eed5567811f8f02cb42dc0e132eb4a0be.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बुधवार (10 जनवरी) की शाम 4 बजे से मराठी रीति रिवाज से इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें लंच और डिनर शानदार इंतेजाम किया गया है, जिसमें महाराष्ट्रीयन, राजस्थानी और गुजराती व्यंजन परोसे जाएंगे. शादी व्हाइट थीम पर हो रही है. जिसमें सफेद फूलो का डेकोरेशन होगा.
Published at : 10 Jan 2024 07:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion