ABP C voter Survey: क्या बीजेपी और कांग्रेस को राजस्थान में सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए? सर्वे के जवाब ने चौंकाया
राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को देखते हुए प्रदेश के दो मुख्य दल कांग्रेस और बीजेपी ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों पार्टियों की चुनावी तैयारियों के बीच एबीपी न्यूज ने एक चुनावी सर्वे कराया है. एबीपी न्यूज के लिए ये सर्वे सी वोटर ने किया किया है.
एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर के ऑल इंडिया सर्वे में में जनता से ये पूछा गया कि क्या राजस्थान में कांग्रेस को फिर से अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रोजक्ट करना चाहिए.
इस सवाल के जवाब में जनता की मिली जुली राय रही. इस सवाल के जवाब में 43 फीसदी लोगों ने हामी भरी कि हां अशोक गहलोत को सीएम फेस बनाना चाहिए.
वहीं 42 फीसदी लोगों ने अशोक गहलोत को सीएम फेस बनाने को लेकर कोई जवाब नहीं दिया. 15 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें नहीं पता.
इतना ही नहीं एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे जो सर्वे किया है, उसमें लोगों से ये भी पूछा गया कि क्या बीजेपी को अपना सीएम फेस प्रोजक्ट करना चाहिए.
इस सवाल का 60 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया और कहा कि बीजेपी को राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए.
वहीं इस सर्वे में 28 फीसदी लोग ऐसे मिले, जिन्होंने कहा की बीजेपी को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट नहीं करना चाहिए, जबकि 12 फीसदी ने कहा कि उन्हें नहीं पता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -