Rajasthan Survey: चुनाव से पहले वसुंधरा राजे को लेकर सामने आया ये चौंकाने वाला सर्वे, समर्थक भी हो जाएंगे हैरान

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच इन दिनों में जो सबसे चर्चित नाम हैं उनमे वसुधरा राजे सबसे ऊपर हैं. चर्चाओं की वजह तो कई हैं लेकिन सबसे ज्यादा सीएम पद को लेकर है. राजस्थान की सियासी गलियों में हर तरफ ये चर्चा है कि अगर बीजेपी चुनाव जीतती है तो क्या उन्हें इस बार मुख्यमंत्री बनाएगी या नहीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इसी सवाल के बीच एबीपी न्यूज़ ने सीवोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया है, जिसमें ये पता लगाने की कोशिश की गई है कि वसुंधरा राजे को सीएम फेस घोषित नहीं करने से बीजेपी को कितना नुकसान होगा.

इस सवाल के जवाब में 43 फीसदी लोगों का ये मानना है कि वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं करना बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
इसके अलावा 42 फीसदी लोगों का कहना है कि वसुंधरा राजे को सीएम फेस घोषित नहीं करना बीजेपी को भारी पड़ सकता है. और इससे पार्टी को चुनाव में नुकसान होने की संभावना है.
वहीं सर्वे के मुताबिक 12 प्रतिशत लोगों का मानना है कि उन्हें सीएम फेस नहीं बनाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. जबकि तीन फीसदी लोगों का मानना है कि कुछ कह नहीं सकते.
बता दें कि वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान बीजेपी का बड़ा चेहरा है. राजे दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. पूर्वी सीएम झालावाड़ की झालरापाटन सीट से विधायक हैं.
सियासी हल्कों में खबरें हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बीजेपी बड़ी जिम्मेदारी देते हुए सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ सरदारपुरा से चुनावी मैदान में उतार सकती है. हालांकि अभी ये सिर्फ कयास है. पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में राजे को फिलहाल टिकट नहीं दिया गया है.
बता दें कि वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान बीजेपी का बड़ा चेहरा है. राजे दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. पूर्वी सीएम झालावाड़ की झालरापाटन सीट से विधायक हैं. बता दें कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार उतार रही है और चुनावी घोषणाएं कर रही है. इन मुद्दों पर abp न्यूज़ के लिए सीवोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 649 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 14 अक्टूबर से 15 अक्टूबर दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -