Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Abp News C Voter Survey: राजस्थान में सचिन पायलट को कितने लोग देखना चाहते हैं CM? सर्वे के नतीजे कर देंगे हैरान
राजस्थान चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया. इसमें लोगों ने सीएम पद के लिए पसंद से जुड़ा सवाल किया गया. सर्वे में लोगों से राजस्थान कांग्रेस और बीजेपी के कद्दावर नेताओं के विकल्प रखे गए. उनसे सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गजेंद्र शेखावत, वसुंधरा राजे और राज्यवर्धन सिंह राठौर को लेकर सवाल किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसर्वे में भाग लेने वाले लोगों से पूछा गया कि क्या वे सचिन पायलट को सीएम बनते देखना चाहते हैं या सीएम पद को लेकर उनके पसंदीदा नेता कौन हैं?
सर्वे के सवालों के जवाब दे रहे 19 प्रतिशत लोगों ने ही सचिन पायलट को अपनी पसंद बताया. बल्कि बड़ी संख्या में लोगों ने कहा कि वे सीएम गहलोत के सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.
35 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सीएम पद के लिए अशोक गहलोत उनकी पहली पसंद है.
बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे को भी कई लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. 25 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे वसुंधरा राजे को सीएम बनते देखना चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में भी वोट पड़े और 9 प्रतिशत ने सीएम पद के लिए उन्हें अपनी पसंद बताया.
राजस्थान का एक तबका बीजेपी के एक अन्य नेता राज्यवर्धन राठौर को सीएम बनते देखना चाहता है. 5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे राज्यवर्धन को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं. बता दें कि एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई. इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. इसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -