Alwar News: स्पा सेंटर और कैफे की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, कई लड़के-लड़कियां गिरफ्तार
अलवर शहर में स्पा सेंटर और कैफे की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्यों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शिवाजी पार्क और कोतवाली थाना क्षेत्रों के करीब एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुलिस ने कार्रवाई करते हुए 36 लड़के और 37 लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी तेजस्वीनी गौतम और एएसपी सरिता सिंह के निर्देश पर डीएसपी आदित्य पूनियां के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. पूनियां ने बताया शहर में चल रहे कैफे और स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम किये जाने की शिकायत मिल रही थी. स्पा सेंटर पर मसाज के नाम पर देह व्यापार चल रहा था.
कैफे के नाम पर छोटे-छोटे केबिन बना रखे थे. जहां लड़कों और लड़कियों को कुछ समय का चार्ज कर जगह दिया जाता था. वहां भी यह गलत काम होने की जानकारी मिल रही थी. एसपी के निर्देश पर बनाई गई टीम ने कई दिनों तक रेकी की फिर आज सुबह टीमों ने सिविल ड्रेस में इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
पूनियां ने बताया मनुमार्ग स्थित कैपिटल गलेरिया में तीन स्पा और चार कैफे सेंटर पर कार्रवाई की गई. जहां से 8 युवक और 11 युवतियों को यहां से गिरफ्तार किया गया है.
इसके अलावा टीम ने शिवाजीपार्क थाना क्षेत्र के जेल सर्किल के पास स्थित क्रॉस पॉइंट माल में भी दो कैफे, दो स्पा सेंटर और हसनखां मेवात नगर में पर्ल नाम से चल रहे पार्लर पर भी दबिश दी गई.
इस पूरी कार्रवाई में 11 युवतियां और आठ युवक कोतवाली थाना क्षेत्र से और 26 युवतियां और 28 युवकों को शिवाजीपार्क थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
यानी कुल 37 युवतियों और 36 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -