In Pics: उदयपुर की घटना के विरोध में आज अलवर बंद, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात, 5 दर्जन व्यपारिक संगठनों ने किया समर्थन
Alwar Bandh: उदयपुर में तालिबानी तरीके से की गई कन्हैयालाल लाल की हत्या के विरोध में आज अलवर में बंद का ऐलान किया गया है. ये बंद का ऐलान विभिन्न व्यपारिक संगठनों व आमजन द्वारा किया गया है. इसका असर सुबह से ही शहर में देखने को मिला है. यहां तक कि निजी स्कूलों ने भी आज की छुट्टी कर दी गई है. देखिए तस्वीरें.......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं अलवर बंद में पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद नजर आ रहा है. यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते और एसपी तेजस्विनी गौतम लगातार निगरानी बनाये हुए है.
शुक्रवार को शहर में लगे करीब साढ़े तीन सौ कैमरों के डिस्प्ले देखने के लिए एसपी और कलेक्टर ने अभय कमांड सेंटर पर जाकर अवलोकन किया और बन्द कैमरों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए , इसके बाद अधिकारियों ने शहर में शांति बनाए रखने की अपील करते हुए फ्लैगमार्च भी निकाला.
बन्द में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ सभी चौराहों पर पुलिस की फिक्स पिकेट्स तैनात किए है. वहीं प्रत्येक थाना क्षेत्र में गश्त को मजबूत किया गया है. वही इंटेलिजेंस टीम सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर बनाए हुए है हालांकि इंटरनेट सेवा शनिवार साढे पांच बजे तक अस्थायी रूप से अभी बन्द की हुई है. इसके अलावा जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग को बिजली नहीं काटने के भी निर्देश दिए है ताकि सीसीटीवी कैमरे ठीक से चल सके.
इसके अलावा जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग को बिजली नहीं काटने के भी निर्देश दिए है ताकि सीसीटीवी कैमरे ठीक से चल सके. शहर में बन्द की वजह से अधिकांश निजी स्कूल, फल सब्जी मंडी और सभी बाजार पूरे दिन बन्द रहेंगे और पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी सुबह 9 से 11 बजे तक पम्प बन्द करने का एलान किया है.
इसके साथ ही होटल एंड रेस्ट्रोरेंट एसोसिएशन , केडलगंज व्यपारिक संचालन समिति , अलवर मार्बल डीलर्स एसोसिएशन , सिंहद्वार टेंट किराया व्यवसाय समिति ,चूड़ी मार्केट विकास समिति , थोक वस्त्र व्यपार समिति , फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ,ओटो पार्ट्स ,हलवाई ,सर्राफा व्यपार कमेटी सहित करीब पांच दर्जन से ज्यादा विभिन्न व्यपारिक संगठनों ने बन्द का समर्थन किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -