Alwar News: पानी की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े पार्षद, जानिए फिर पुलिस ने क्या किया?
पानी के लिए आये दिन हो रहे प्रदर्शन में आज भी शहर में तीन अलग-अलग जगहों पर पानी के लिए प्रदर्शन हुए. आज सौनावा डूंगरी वासियों ने सड़क पर जाम लगाकर पानी की मांग उठाई. इस बीच वार्ड नंबर 25 के पार्षद लोचन यादव पानी की टंकी पर चढ़ गए. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझाइश की लेकिन बिना लिखित आश्वासन के पार्षद नीचे नहीं उतरे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूर्य की बढ़ती तपिश के साथ ही शहर में पानी को लेकर जनता कभी सड़कों पर तो कभी पानी की सप्लाई टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करने को मजबूर है. आए दिन यह सिलसिला देखने को मिल रहा है. आज भी वार्ड नंबर 25 में पानी नहीं आने की शिकायत को लेकर पार्षद लोचन यादव पानी की टंकी पर चढ़ गए. स्थानीय लोगो ने बताया कई बार मौहल्लेवासियों ने रोड़ पर जाम लगाकर अपनी समस्या जलदाय विभाग और प्रशासन के समक्ष रखी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
आज मंगलवार को स्थानीय पार्षद और मोहल्लेवासियों ने पानी सप्लाई टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया. इस दौरान काफी संख्या में मोहल्लेवासी टंकी के नीचे मौजूद रहे. पानी दिलाने की मांग करते हुए पार्षद लोचन यादव और दो अन्य लोग टंकी पर चढ़ अपनी मांग के समर्थन में नारे लगाते दिखाई दिए. टंकी पर चढ़ जाने की सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए समझाइश का प्रयास किया लेकिन पार्षद और अन्य लोग टंकी पर चढ़े रहे.
अब भीषण गर्मी में वार्डवासी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. वहीं लोग सुबह से उनके घर पानी की मांग को लेकर पहुंच जाते हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा खराब बोरिंग मशीन को रिपेयर करके बार-बार लगा दिया जाता है जो कुछ समय पश्चात ही दोबारा खराब हो जाती है. इस कारण लंबे समय तक पानी की सप्लाई बाधित होती है.
इस समस्या के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़कर अपना विरोध जताया ताकी जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान जाए और जनता को पानी की समस्या से निजात मिले. उन्होंने कहा जब तक उनकी समस्या का निदान नहीं किया जाएगा तब तक वह पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -