Alwar News: अलवर में घोड़ी पर डीजे के साथ निकाली गई बेटी की बिंदौरी, समाज को दिया ये संदेश
अलवर जिले के मुंडावर क्षेत्र के गांव मोलावास में बुधवार को मेघवाल समाज की बेटी को घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ एक अनोखी बिंदौरी निकाली गई. लोगों ने लड़की को घोड़ी पर सवार देखा तो इसकी प्रशंसा की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलड़की के पिता राधेश्याम अहरोदिया ने बताया कि जब समाज में संदेश दिया जाता है कि लड़का-लड़की एक समान है तो फिर लड़का ही घोड़ी पर क्यों बैठता है लड़की घोड़ी पर नहीं बैठती.
उन्होंने कहा कि, हमने बेटियों को बिना किसी भेदभाव के हमेशा लड़कों के समान पाला है. उन्होनें बताया कि बदलते जमाने के साथ-साथ हर माता-पिता को अपनी सोच में बदलाव कर उनके अधिकार स्वरूप उनको भी उतना ही सम्मान देना चाहिए जितना लड़कों को दिया जाता है.
डीजे के साथ घोड़ी पर बिंदौरी निकलना आस-पास में चर्चा का विषय बना रहा.
इस दौरान हजारीलाल, छाजूराम,सुबेसिंह, हनुमान सिंह, रमेश चंद, रतनलाल, कृष्ण सेठ, विक्रम फौजी, विजय, वीरेंद्र, राकेश, कैलाशचंद, दीपदीपिका,अमित,अंशु और समाज के अन्य लोगों की उपस्थिति रही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -