Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अलवर में मंदिर तोड़े जाने के मामले पर गरमाई सियासत, BJP ने साधु संतों के साथ मिलकर निकाली आक्रोश रैली
अलवर के राजगढ में मन्दिर तोड़े जाने का मामला शांत नही हो रहा है. गौरतलब है कि मास्टर प्लान की आड़ में नगर पालिका प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही में करीब 85 दुकानों व मकानो सहित तीन मंदिरों को तोड़ने के मामले में सियासत गर्म है. इसी सिलसिले में आज भाजपा ने अलवर मुख्यालय पर सर्व समाज को शामिल करते हुए गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appimage 2इस दौरान भाजपा ने सर्व समाज के साथ शहीद स्मारक से विरोध प्रदर्शन करते हुए जूलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंच कर विभिन्न मांगों के साथ जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि राजगढ़ में मंदिरों को तोडे जाने के बाद उपजे विवाद को लेकर भाजपा व कांग्रेस आमने सामने हैं. सरकार ने इस मामले में नगर पालिका ईओ व एसडीएम सहित भाजपा के नगर पालिका चेयरमैन को भी निलंबित कर दिया है. इस पर अलवर सांसद बाबा बॉलक नाथ ने कहा सरकार ने सभापति का निलंबन गलत किया है अगर सभापति दोषी है तो स्थानीय कोंग्रेस विधयक जोहरीलाल मीणा भी उतने ही दोषी है इसलिए उन्हें भी निलंबित किया जाना चाहिए.
इसके साथ ही जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में मांग की गई , राजगढ़ में तोड़े गए मंदिरों का पुनः जीर्णोद्धार किया जाए. साथ ही प्रदेश में कहीं दोबारा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.
वही भाजपा के सभापति के निलंबन को भी अलोकतांत्रिक बताया गया. सांसद ने कहा अगर सभापति जिम्मेदार है तो स्थानीय विधायक भी जिम्मेदार है उन्हें भी निलंबित किया जाना चाहिए
इस मामले में शहर विधायक संजय शर्मा व जैन समाज के संत ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाज हिंदुओ की भावनाओ के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नही करेगा. सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए. इस दौरान विश्वहिंदू परिषद ,करणी सेना सहित अनेको हिंदूवादी संगठन भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
कलेक्ट्रेट पहुंचने पर वहां मौजूद भारी पुलिस बल ने बेरिकेट्स लगाकर जुलूस को बाहर ही रोक दिया. इस दौरान एएसपी सरिता सिंह , श्रीमन मीणा व सीओ आदित्य पूनियां सहित भारी संख्या में पुलिसबल व आरएसी के जवान और कमांडो मौजूद रहे.
बता दें कि जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए अलवर सांसद बाबा बॉलक नाथ , शहर विधायक संजय शर्मा , जिला अध्यक्ष उत्तर बलवान यादव , जिला अध्यक्ष दक्षिण संजय नरुका , विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष दिलीप मोदी सहित चयनित लोग पहुंचे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -