Sariska Forest Sanctuary: सरिस्का वन अभ्यारण्य में गर्मी से बाघों का हाल बेहाल, कुछ यूं गुजर रहा है समय
अलवर जिले में गर्मी का सितम जारी है. इन दिनों यहां का पारा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है. पारा करीब 45 डिग्री के आसपास होने के चलते आमजन से लेकर वन्यजीव भी परेशान हो चले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरिस्का बाघ परियोजना में वन्यजीवों को गर्मी बहुत परेशान करने लगी है. गर्मी से बचने के लिए टाइगर एसटी 21 और बाघिन एसटी 9 सरिस्का जंगल के अंदर बन रहे पानी के हॉल में अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं.
दिल्ली और गुड़गांव से घूमने आए पर्यटकों ने यह नजारा देखा और इसे देखकर काफी रोमांचित हुए.
हालांकि गर्मियों के दिनों में पर्यटक सरिस्का में काफी कम संख्या में पहुंच रहे हैं. पर्यटको को टाइगर की साइटिंग भी बहुत कम हो रही है.
आज यह नजारा देखकर पर्यटक काफी खुश नजर आए. सरिस्का प्रशासन की ओर से अबकी बार सरिस्का जंगल में पानी की व्यवस्था पहले से बेहतर की हुई है.
जिससे वन्यजीवों को सरिस्का जंगल के अंदर ही पानी मिल रहा है. वहीं टाईगर भी अब गर्मी से बचने के लिए पानी के बन रहे एनीकट और होलो में बैठते नजर आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -