Alwar News: अलवर में पानी के लिए हाहाकार, लोगों ने सड़कों पर उतर कर लगाया जाम, देखें तस्वीरें
अलवर जिले में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. यहां लोग आए दिन पानी के लिए सड़कों पर जाम लग रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं मिल रहा है. पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग में महिलाएं-पुरुष प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. आज भी जेल सर्किल के पास धोबी गट्टा और आसपास के लोगों ने पानी की समस्या के चलते जाम लगा दिया. लखण्डा वाला कुआं से पूर्व पार्षद के नेतृत्व में महिलाओं ने जलदाय विभाग में पानी की मांग के लिए प्रदर्शन किया. इसके साथ ही छह पार्षद पिछले तीन दिन पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअलवर में पानी न मिलने से आमजन का हाल बेहाल है. रोजाना चारों तरफ पानी के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं. आज सुबह भी जेल सर्किल के पास धोबिगट्टा और आस-पास के लोगों की महिलाओं और पुरुषों ने पानी के लिए जाम लगाया. इस दौरान दो घण्टे तक यातायात बाधित रहा.
महिलाओं का कहना था कि पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है. घर के काम छोड़कर दूर-दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है. जलदाय विभाग के अधिकारी नहीं सुन रहे हैं, मजबूर होकर हमें जाम लगाना पड़ा.
इसके अलावा लखण्डा वाला कुआं क्षेत्र की महिलाएं पूर्व पार्षद निरंजन सैनी के नेतृत्व में जलदाय विभाग पहुंची और प्रदर्शन किया. अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही. लोगों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से पानी की समस्या बढ़ गई है. एक-एक दिन छोड़कर सिर्फ 10 मिनट पानी मिल रहा है जिससे पूर्ती नहीं हो पा रही.
वार्ड नम्बर 10,11,16,17, 21 और 25 के पार्षद पिछले तीन दिनों से पानी की समस्या के समाधान की मांग के लिए धरने पर बैठे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. पार्षदों ने कहा कि कल सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे ताकि अधिकारियों को सद्बुद्धि मिले और आमजन की समस्या को समझे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -