Ambedkar Jayanti 2022: अंबेडकर जयंती के मौके पर एबीवीपी ने निकाली 151 फीट लंबी तिरंगा यात्रा, देखें तस्वीरें
Ambedkar Jayanti 2022: भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar) की 131वीं जयंती के मौके पर राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में अलग-अलग सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने उन्हें याद कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस मौके पर एबीवीपी (ABVP) ने भी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर 151 फीट लंबे तिरंगे के साथ शोभा यात्रा निकाली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर एबीवीपी की शोभा यात्रा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.
इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता 151 फीट लम्बे तिरंगे को हाथ से पकड़े चलते हुए दिखाई दिए. साथ-साथ पुलिस के जवान भी चल रहे थे.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने 151 फीट लम्बे तिरंगे के साथ शोभा यात्रा निकालकर अंबेडकर सर्किल पहुंचे, जहां उनकी प्रतिमा के सामने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया.
एबीवीपी के प्रांत मंत्री शौर्य जैमन ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी विधार्थी परिषद बाबासाहेब की जयंती और जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
वहीं प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि बाबासाहेब व्यक्ति नहीं विचार हैं. उस समय की परिस्थिति से सीख लेकर युवाओं को अपने जीवन को राष्ट्रधर्म की दिशा में ले जाना चाहिए. आरएसएस के विभाग प्रचारक ने कहा कि बाबासाहेब समाज के नेता नहीं, देश के नेता हैं. उस समय सबसे ज्यादा डिग्री लेने और पढ़े-लिखे व्यक्ति का कीर्तिमान भी उनके पास था.
इस मौके पर एबीवीपी के राम किशन मेघवाल, जिला संगठन मंत्री पंकज यादव, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुदीप डीगवाल, प्रांत सहमंत्री अनिरुध, जिला संयोजक चेष्टा, नगर मंत्री राहुल चौहान, इकाई अध्यक्ष मुकेश यादव , मोनू शर्मा, सीमा, शालू आदि मौजूद रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -