Amit Shah Road Show: जयपुर में अमित शाह का रोड शो, CM सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जयपुर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया और विश्वास जताया कि बीजेपी लगातार तीसरी बार राजस्थान की सभी 25 संसदीय सीटें जीतेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसांगानेरी गेट से शुरू होकर जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार और छोटी चौपड़ से गुजरने वाले रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और जयपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार मंजू शर्मा वाहन में शाह के साथ थे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संवाददाताओं से कहा. हम तीसरी बार राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतने जा रहे हैं. निश्चित रूप से हम 400 सीटों का आंकड़ा छूएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों के कारण लोगों में जबरदस्त उत्साह है. उन्हें सत्ता में वापस लाओ,''
दो से तीन सीटों पर कांटे की टक्कर की संभावना के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, 'हर बार ऐसा लगता है लेकिन जब डिब्बा खुला तो मोदी जीत गए.'
रोड शो के दौरान भगवा कपड़े पहने लोगों ने बीजेपी के झंडे लहराए, जुलूस पर फूल बरसाए और पीएम मोदी और अन्य पार्टी नेताओं के समर्थन में नारे लगाए.
अमित शहर के चारदीवारी क्षेत्र में भारी पुलिस तैनाती के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. जिन इलाकों से रोड शो गुजरा वहां यातायात की अनुमति नहीं दी गई.
ब्राह्मण समुदाय के प्रभुत्व वाली जयपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की मंजू शर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह कचरियावास के बीच कड़ा मुकाबला होगा. संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में से छह पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस का कब्जा है.
राजस्थान में मतदान दो चरणों में होगा - 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को. जयपुर राज्य की उन 12 लोकसभा सीटों में से एक है जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -