Amitabh Bachchan Birthday Celebration Pics: कोटा में बिग बी का धूमधाम से मना बर्थेडे, देशभर से जुटे फैंस की दिखी दीवानगी, देखें तस्वीरें
कोटा में अमिताभ बच्चन का बर्थडे धूमधाम के साथ मनाया गया. बिग बी का जन्मदिन 11 अक्टूबर को होता है, लेकिन 2 अगस्त को बर्थडे री-सेलिब्रेट किया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबच्चन का बर्थडे शहर के छावनी इलाके स्थित टनाटन रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया. देश भर से अमिताभ बच्चन के फैंस ने समारोह में शिरक की.
बर्थडे सेलिब्रेशन में डांस के लिए सॉन्ग भी बिग बी की मूवी के थे. कार्यक्रम में फैंस ने बिग बी की एक्टिंग करते हुए लुक भी हूबहू बनाने की कोशिश की. टीशर्ट, स्टाइल, अंदाज, चश्मा, आवाज सभी कुछ अमिताभ की कॉपी हो रही थी.
ग्रुप की स्थापना करने वाले अंबाला निवासी राजीव बेदी ने बताया कि अमिताभ बच्चन 28 जुलाई 1992 को कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. 2 अगस्त को कोमा से बाहर आने की खुशी में हम री-बर्थडे 2 अगस्त या उसके आसपास ही मनाते हैं.
ग्रुप में गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के फैंस शामिल हैं. उन्होंने कहा कि फैंस बर्थडे के लिए सहयोग करते हैं. फैंस राजकुमार लड्डा का दावा है कि ग्रुप से जुड़े सारे सदस्य अमिताभ बच्चन के लिए जीने-मरने की कसमें खाते हैं. बिग बी फैंस के लिए एक अभिनेता ही नहीं बल्कि भगवान हैं. कानपुर से आए समीर खत्री अमिताभ बच्चन की तरह ही ड्रेस पहनते हैं. घड़ी, मोबाइल और कपड़ों पर भी अमिताभ बच्चन की फोटो लगवा रखी है.
फैंस को अमिताभ बच्चन की बुराई सुनना पसंद नहीं. समीर खत्री ने बताया कि बिग बी के नाम की स्पेलिंग में 14 लेटर आते हैं. ऐसे में 14 अभिनेता मिलकर भी अमिताभ बच्चन का मुकाबला नहीं कर सकते.
ज्यादातर लोग अमिताभ बच्चने से मुंबई और अन्य जगह जाकर मिल भी आए हैं. ग्रुप से जुड़े फैंस की अमिताभ बच्चन के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -