'आज मैं जिंदा रहूंगा या...', धमकी देकर पति ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अनामिका विश्नोई को मारी गोली
राजस्थान के फलोदी शहर बीते दिनों हुई एक हत्या की वारदात चर्चा का विषय बनी है. दरअसल, शहर की नारी कलेक्शन दुकान की महिला ऑनर को उसके पति ने गोली मार कर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. गोली लगने से महिला दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताया जा रहा है कि महिला दुकानदार की घटना से पहले उसके पति से किसी बात पर कहा सुनी हो गई थी. नाराज पति ने महिला दुकानदार को गोली मार दी. मृतका दुकानदार की पहचान 33 वर्षीय अनामिक बिश्नोई के रुप में हुई है. मृतका सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उसके एक लाख से अधिका फॉलोअर्स हैं.
दरअसल, ये पूरा मामला फलौदी जिले के फलौदी थाना क्षेत्र का है. मृतका सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अनामिक बिश्नोई की शहर में नारी कलेक्शन नाम से दुकान चलाती है. इसका जिक्र मृतका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम अन्नी बिश्नोई नाम से बने पेज पर भी किया है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी दै. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का पति हत्या की वारदात को अंजाम देने के मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे आलाअधिकारियों को अनामिका बिश्नोई खून से लथपथ बॉडी फर्श पर पड़ी मिली. पुलिस ने आनन फानन में घायल अनामिका को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका अनामिका बिश्नोई की शादी 13 साल महीराम बिश्नोई के साथ हुई थी. पति महिराम बिश्नोई मेडिकल स्टोर की दुकान चलाता था. उनके 12 साल और 10 साल के दो बच्चे भी हैं.
बीते दो सालों से महिला दुकानदार और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अनामिका का अपने पति से किसी बात पर विवाद चल रहा था. इसको लेकर कोर्ट में मामला भी विचाराधी है. वारादात के दिन पति महीराम बिश्नोई उससे मिलने आया था. जहां दोनों में जबरदस्त बहस हुई. इसी दौरान नाराज होकर पति ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.
अनामिका को काफी देर तक दुकान से बाहर नहीं आई. मौके पर एक पड़ोसी दुकानदार ने उसको कुर्सी पर झुके हुए देखा, पास जाकर देखा तो खून से लथपथ थी. इसके बाद उसने इसकी सूचना उसके पिता को दी. मृतका पति से विवाद के बाद किराए की दुकान पर रहती थी. वारदात के दिन पति ने बच्चों से कहा था कि आज या तो तुम्हारी मां रहेगी या मैं रहूंगा और घर से चला गया था.
मृतका अनामिका बिश्नोई सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है. इंस्टाग्राम उसके एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. अन्नी बिश्नोई नाम के इस अकाउंट पर एक हजार से बी अधिक पोस्ट हैं, जिसमें उसने अपना यूट्यूब लिंक भी मेंशन किया है. मृतका के सोशल मीडिया पेज पर एक हजार से अधिक वीडियोज और फोटो हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -