Avani Lekhara New Car: पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Avani Lekhara को आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट की Mahindra XUV700, जानें खासियत
Avani Lekhara New Car: पैरालंपिक में शूटिंग में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली अवनी लेखरा को आनंद महिंद्रा ने कस्टमाइज Mahindra XUV700 कार तोहफे में दी है. जिसको देखकर अवनी काफी खुश नजर आईं. अवनी ने इसकी कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा और उनकी टीम को थैंक्यू बोला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि अवनी ने इस लग्जरी कार की कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है. जिसमें वो काफी खुश लग रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अवनी ने लिखा कि, Anand Mahindra और Mahindra & Mahindra की उस पूरी टीम को Thank You, जिसने ये कस्टमाइज्ड कार बनाई है.
उन्होंने ये भी लिखा कि, इस तरह की कार अधिक समोवशी भारत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. मैं इस डिजाइन की और एक्सयूवी700 को सड़क पर देखना चाहती हूं.
वहीं Mahindra XUV700 कार की खासियत की बात करें तो अवनी लेखरा के लिए स्पेशल कस्टमाइज किया गया है. कार की सीट को हाइड्रोलिक से जोड़ा गया है, जिससे अवनी व्हीलचेयर से सीधा कार में आसानी से बैठ सकती हैं. इसलिए अवनी इस डिजाइन की कारों को भारतीय सड़क पर देखना चाहती हैं, ताकि दिव्यांग लोगों को अधिक सुविधा हो सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -