In Pics: बारिश के मौसम में हरियाली की चादर लपेटे हुए हैं अरावली की पहाड़ियां, धुंध देखनी हो तो आइए उदयपुर, देखें तस्वीरें
झीलों की नगरी उदयपुर में इस बार मानसून मेहरबान है. बिपरजॉय तूफान से शुरू हुई बारिश अनंत सुकून दे रही है. मानसून का दूसरा दौर भी उदयपुर को जमकर भिगो रहा है. इससे अरावली की पहाड़ियों ने हरियाली की चादर ओढ ली है. तस्वीरों में देखें हरियाली का आलम.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउदयपुर में पिछले तीन दिन से हल्की बारिश का दौर चल रहा है. इससे उदयपुर का तन-बदन भीग गया है.
बारिश में अरावली की पहाड़ियों ने हरियाली की चादर ओढ़ ली है. सोने पर सुहागा सोमवार सुबह हुआ, जब उदयपुर में अरावली धुंध की आगोश में समा गई.
धुंध से नहाए अरावती की पहाड़ियों पर नजारा मनाली से कम नजर नहीं आ रहा है.
उदयपुर में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है. बारिश के पानी से यहां की झीलें और तालाब लबालब भर गए हैं. कई जगह वो ओवरफ्लो हो गए हैं. 6-भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उदयपुर शहर के मुख्य जलाशयों में पिछोला और फतह सागर झील है. फतहसागर के चारों गेट खोल दिए गए हैं. स्वरूप सागर के भी गेट खुले हुए हैं.
-शहर के बीच से निकलने वाली आयड नदी भी अपने वेग में बह रही है.यह सब देखने के लिए बड़ी संख्या में उदयपुर शहरवासी सहित पर्यटकों भी भिड़ उमड़ रही है.
रविवार को पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मौसम विभाग ने उदयपुर समेत राजस्थान के 19 जिलों में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है.
मानसून के मौसम में दूर-दूर से पर्यटक उदयपुर आते हैं, क्योंकि आला खूबसूरती इसी समय होती है.
6-भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -