कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी लोकसभा सीट पर क्यों दी बड़ी जिम्मेदारी? ये हैं संकेत
इसके कई सियासी मायने हैं. राजस्थान कांग्रेस में भी हलचल तेज है. दरअसल, अमेठी लोकसभा सीट पर सोनिया गांधी के बेहद ख़ास केएल शर्मा को मैदान में उतारा गया है. इसलिए गांधी परिवार के बेहद खास अशोक गहलोत को वहां पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले दिनों अशोक गहलोत अपने जन्मदिन पर राहुल गांधी के रायबरेली नामांकन पर गए थे. जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि रायबरेली या अमेठी में अशोक गहलोत को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. अब उन्हें अमेठी जैसी महत्वपूर्ण सीट पर वरिष्ठ ऑब्जर्वर गया है.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अशोक गहलोत को यूपी की अमेठी लोकसभा सीट पर वरिष्ठ ऑब्जर्वर बनाया गया. यहां पर पार्टी के प्रदेश महासचिव और प्रदेश प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी का कहना है कि पहली बार अमेठी महत्वपूर्ण सीट पर राजस्थान से किसी नेता को लगाया गया है. यह अच्छी बात है.
पार्टी ने पूर्व सीएम को यह जिम्मेदारी दी है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत का कहना है कि यहां अच्छा निर्णय है. हम यहां पर और भी मजबूती से चुनाव लड़ पाएंगे. पहले प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली का काम देखा करती थीं.
राजस्थान में लोकसभा का चुनाव खत्म होने के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत रायबरेली गए. जहां पर राहुल गांधी के नामांकन में भाग लिए. उसके बाद मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह के चुनाव प्रचार में राजगढ़ लोकसभा सीट पर गहलोत ने भाग लिया
अब अमेठी में काम करके एक बड़ा संदेश देने की तैयारी है. सूत्रों का कहना है कि अशोक गहलोत जल्द ही कांग्रेस पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका में दिख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -