Ram Mandir Inauguration: 200 साल पहले राम मंदिर में प्रवेश के लिए इन टोकन का होता था उपयोग, तस्वीरों के जरिए जानें इतिहास
पूरा देश 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है, क्योंकि इस दिन अयोध्या राम मंदिर में रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव है. इस को लेकर देशभर में भगवान राम से जुड़ी कई वस्तुएं सामने आ रही है. कोई प्राचीन है तो कोई खुद बना रहा है. ऐसे में उदयपुर में एक संग्रहकर्ता के पास ऐसे दुर्लभ टोकन है जो 200 साल पहले राम मंदिर ने प्रवेश के लिए जारी किए जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह दावा संग्रहकर्ता ने किया है. यहीं नहीं इनके पास भगवान राम पर जारी किए गई डाक टिकट का भी संग्रहण है. जानिए क्या है यह टोकन.यह टोकन मेवाड़ फिलेट्री के सचिव और संग्रहकर्ता महेंद्र शर्मा ने संग्रहित किए हुए है. उन्होंने दावा किया है कि श्री राम आदिकाल में करीब 200 वर्ष पहले प्रभु श्री राम के मंदिर में प्रवेश के लिए मंदिर समिति द्वारा प्रभु श्री राम के टोकन जारी किए जाते थे.
यह टोकन काफी दुर्लभ है. उन्हों कहा कि हैं संग्रहकर्ताओं का ग्रुप बना है जो इस प्रकार की दुर्लभ वस्तुओ का संग्रह करते है. यह टोकन अन्य संग्रहकर्ता से उपलब्ध हुए हैं.
वहीं दूसरे टोकन में एक तरफ प्रभु श्री राम दरबार और टोकन के दूसरी तरफ राम भक्त श्री हनुमान जी की पूरा पर्वत उठाते हुवे चित्र अंकित है. ये दोनों टोकन बहुत ही दुर्लभ है. उन्होंने कहा कि यह टोकन अब प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मंदिर में सौपें जाएंगे.
उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार और भारतीय डाक विभाग ने वर्ष 2017 में 11 स्टाम्प का एक सेट जारी किया गया था. इस सेट में भगवान श्री राम के पूरे जीवन का उल्लेख किया गया है. सीता माता स्वयंवर,14 साल का वनवास, भरत मिलाप, केवट संग, गरुड़ को सम्हालते श्री राम, सबरी के झूठे बेर खाते, अशोक वाटिका में श्री राम की निशानी माता सीता को देते राम भक्त श्री हनुमान जी, समुद्र में राम सेतु बनाते नल और नील, संजीवनी बूटी के लिए पूरा पर्वत लाते श्री हनुमान जी और रावण से युद्ध अर्थात संपूर्ण रामायण को दर्शाया गया है. साथ ही पूरे राम दरबार को मध्य में प्रदर्शित किया गया है. इन डाक टिकट के 51 सेट संग्रहित किए हुए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -