एक्सप्लोरर
Ram Mandir Inauguration: अपने-अपने तरीके से लोग कर रहे 22 जनवरी की तैयारी, जोधपुर में सेंड कलर से आर्टिस्ट ने बना दिया राम दरबार, देखें तस्वीरें
Ram Mandir Opening: जोधपुर की सेंड कलर आर्टिस्ट कविता ने अपनी कला से भगवान राम के स्वागत की अनूठी तस्वीर पेश की है. उन्होंने लगातार मेहनत कर सेंड कलर से राम मंदिर की खूबसूरत पेंटिंग बनाई है.
![Ram Mandir Opening: जोधपुर की सेंड कलर आर्टिस्ट कविता ने अपनी कला से भगवान राम के स्वागत की अनूठी तस्वीर पेश की है. उन्होंने लगातार मेहनत कर सेंड कलर से राम मंदिर की खूबसूरत पेंटिंग बनाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/cf765e6ffa79d5f6cba499e5156b8c701705465681401658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भगवान राम की पेंटिंग
1/7
![अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. देश दुनिया में मौजूद सभी राम भक्त 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं. इस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भगवान मंदिर में विराजेंगे. देशभर के रामभक्त इस दिन को दीपावली की तरह मनाने की तैयारी कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/f98db3e07359f004323ee8f71dd521637d9f2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. देश दुनिया में मौजूद सभी राम भक्त 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं. इस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भगवान मंदिर में विराजेंगे. देशभर के रामभक्त इस दिन को दीपावली की तरह मनाने की तैयारी कर रहे हैं.
2/7
![देशभर में राम मंदिर को लेकर कई तरह की तैयारियां चल रही हैं, जिनकी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में जोधपुर की सेंड कलर आर्टिस्ट कविता ने अपनी कला से भगवान राम के स्वागत की अनूठी तस्वीर पेश की है. उन्होंने 12 घंटे तक लगातार मेहनत कर सेंड कलर से राम मंदिर, भगवान हनुमान और राम दरबार की खूबसूरत पेंटिंग बनाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/4d84f06d756fa472d61f9435e69c6420d2f9c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देशभर में राम मंदिर को लेकर कई तरह की तैयारियां चल रही हैं, जिनकी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में जोधपुर की सेंड कलर आर्टिस्ट कविता ने अपनी कला से भगवान राम के स्वागत की अनूठी तस्वीर पेश की है. उन्होंने 12 घंटे तक लगातार मेहनत कर सेंड कलर से राम मंदिर, भगवान हनुमान और राम दरबार की खूबसूरत पेंटिंग बनाई है.
3/7
![जोधपुर की जनता ही नहीं विदेशी पर्यटक भी इसके कायल हो गए हैं. सेंड कलर आर्टिस्ट कविता पेशे से नर्सिंग ऑफिसर हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया कि मैं एक आर्टिस्ट हूं. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. मुझे बहुत खुशी है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/6ad22f564010988151b537d420394a43ab9d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जोधपुर की जनता ही नहीं विदेशी पर्यटक भी इसके कायल हो गए हैं. सेंड कलर आर्टिस्ट कविता पेशे से नर्सिंग ऑफिसर हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया कि मैं एक आर्टिस्ट हूं. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. मुझे बहुत खुशी है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है.
4/7
![उन्होंने कहा कि देश के हर एक नागरिक को मंदिर जाने की इच्छा है, लेकिन आम आदमी को अभी थोड़ा समय लगेगा. उन्होंने कहा कि मैनें सोच रखा था कि मैं भगवान राम के स्वागत की खुशी में एक भव्य खूबसूरत पेंटिंग बनाऊंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/ae7362af0f10ef4ba8ab14955fce63875a1f7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा कि देश के हर एक नागरिक को मंदिर जाने की इच्छा है, लेकिन आम आदमी को अभी थोड़ा समय लगेगा. उन्होंने कहा कि मैनें सोच रखा था कि मैं भगवान राम के स्वागत की खुशी में एक भव्य खूबसूरत पेंटिंग बनाऊंगी.
5/7
![सेंड कलर आर्टिस्ट कविता ने बताया कि इसलिए मैंने जोधपुर के घंटाघर को चुना, जहां हर कोई भगवान राम की खूबसूरत तस्वीर को देख सके.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/ce4c49a1ec9ac2ff3ad3a74ea6e7d09972837.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेंड कलर आर्टिस्ट कविता ने बताया कि इसलिए मैंने जोधपुर के घंटाघर को चुना, जहां हर कोई भगवान राम की खूबसूरत तस्वीर को देख सके.
6/7
![उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह 8 बजे मैंने सेंड कलर से पेंटिंग बनाना शुरू की थी. इसमें पूरे 12 घंटे लगे. मैनें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और भक्त हनुमान जी के साथ अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की पेंटिंग तैयार की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/269c7db7c4fd4dfa5e0d46a3a027a4e7cdb28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह 8 बजे मैंने सेंड कलर से पेंटिंग बनाना शुरू की थी. इसमें पूरे 12 घंटे लगे. मैनें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और भक्त हनुमान जी के साथ अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की पेंटिंग तैयार की
7/7
![सेंड कलर आर्टिस्ट कविता ने बताया कि जैसे-जैसे लोगों को मेरी राम दरबार की पेंटिंग के बारे में पता चला, वैसे-वैसे लोग यहां पहुंचे विदेशी पर्यटकों ने भी भगवान राम की पेंटिंग की फोटो ली. सेंड कलर आर्टिस्ट कविता ने कहा कि बड़ी बात तो यह है कि विदेशी पर्यटकों को भी पता है 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. हमारा भारत अब ताज महल के लिए नहीं भगवान रामचंद्र के भव्य मंदिर से पहचाना जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/fbb8fa13228737354e0514d73f9a152a36807.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेंड कलर आर्टिस्ट कविता ने बताया कि जैसे-जैसे लोगों को मेरी राम दरबार की पेंटिंग के बारे में पता चला, वैसे-वैसे लोग यहां पहुंचे विदेशी पर्यटकों ने भी भगवान राम की पेंटिंग की फोटो ली. सेंड कलर आर्टिस्ट कविता ने कहा कि बड़ी बात तो यह है कि विदेशी पर्यटकों को भी पता है 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. हमारा भारत अब ताज महल के लिए नहीं भगवान रामचंद्र के भव्य मंदिर से पहचाना जा रहा है.
Published at : 17 Jan 2024 12:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)