Ramlala Pran Pratishtha से पहले कोटा में निकली शोभायात्रा, घोड़ियों ने भगवान राम के भजन पर किया डांस
अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं. ऐसे में स्टेशन पटरी पार क्षेत्र में विश्व हिन्दू परिषद्, ताना जी नगर कोटा की ओर से भव्य विशाल शोभायात्रा आज निकाली गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशोभायात्रा में जहां राम दरबार सजाया गया, वहीं पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस अवसर पर अखाड़े हैरतंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे, लोगों ने हैरतअंगेज करतब देख दांतो तले उंगलियां दबा लीं. इस मौके पर महिलाएं गीत गा कर लोगों को आकर्षित किया. महिला अखाड़े ने भी लोगों को रोमांचित कर दिया.
भव्य शोभायात्रा में भगवान श्रीराम दरबार, हनुमानजी और अन्य झांकियां शामिल रहीं थी. इस मौके पर शिव की झांकी सबसे आकर्षक लगी. विश्व हिंदू परिषद के देवानंद बैरवा, अजय त्रिवेदी ने बताया कि इस शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए एक माह से तैयारी की गई.
इस शोभायात्रा के आयोजकों ने बताया कि इसके लिए 101 स्वागत द्वार लगाए गए, 21 से अधिक बैठकों का आयोजन किया गया. उसके बाद शनिवार (20 जनवरी) को भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. स्टेशन का पटरी पार क्षेत्र पूरा भगवामय हो गया और भगवान श्रीराम के जयकारे गूंजते रहे.
पटरी पार क्षेत्र में शोभायात्रा को लेकर पूरे पटरी पार शोभायात्रा मार्ग पर भगवा स्वागत द्वार लगाए गए. इस मौके पर खूबसूरत लाइटों से सजाया गया था. लोगों ने इस शोभायात्रा के स्वागत के लिए अपने प्रतिष्ठान पर भगवा झंडे लगाए गए हैं.
इसके साथ ही जगह-जगह पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया गया. इस अवसर पर घोड़ियों ने भगवान श्रीराम के भजनों पर डांस करना शुरू किया तो लोगों ने भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए. इस दौरान सरयू नदी से लाया गया जल भी लोगों में वितरित किया गया.
अयोध्या स्थित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कोटा सहित राजस्थान के अन्य जगहों पर भी जोरशोर से तैयारी चल रही है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी. इस समारोह के लिए बॉलीवुड, सियासत, उद्योग जगत सहित तमाम क्षेत्र की बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -