एक्सप्लोरर
Rajasthan: 100 टापुओं के शहर में माही महोत्सव का रंगारंग आयोजन, पैराग्लाइडिंग-वाटर स्पोर्ट्स का पर्यटकों ने उठाया लुत्फ
Mahi Mahotsav 2024: सिटी ऑफ 100 आइलैंड के नाम से मशहूर बांसवाड़ा संभाग में तीन दिनों तक आयोजित किए गए माही महोत्सव में कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इसे देखने के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
![Mahi Mahotsav 2024: सिटी ऑफ 100 आइलैंड के नाम से मशहूर बांसवाड़ा संभाग में तीन दिनों तक आयोजित किए गए माही महोत्सव में कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इसे देखने के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/035fc11bc483aab1aa5ea828f03c5a2f1708243056645651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(माही महोत्सव 2024 का बांसवाड़ा में आयोजन)
1/8
![राजस्थान हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में 100 टापुओं के नाम से प्रसिद्ध उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा शहर (अब बांसवाड़ा संभाग) में तीन दिन तक माही महोत्सव चला. इसमें तीन दिन में पैराग्लाइडिंग, वाटर स्पोर्ट्स सहित शहरभर के कई एक्टिविटी हुई. इसमें स्थानीय सहित पर्यटकों ने भी हिस्स लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/df099172d38371d7de79e1e33316e81f89c1e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में 100 टापुओं के नाम से प्रसिद्ध उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा शहर (अब बांसवाड़ा संभाग) में तीन दिन तक माही महोत्सव चला. इसमें तीन दिन में पैराग्लाइडिंग, वाटर स्पोर्ट्स सहित शहरभर के कई एक्टिविटी हुई. इसमें स्थानीय सहित पर्यटकों ने भी हिस्स लिया.
2/8
![इस कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा से हुई जो मिस्टर एंड मिस बांसवाड़ा से समाप्त हुई. इनके बीच में तापुओ पर भी कई प्रकार के कार्यक्रम हुए. संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि तीन दिन माही महोत्सव के तहत रंगारंग आयोजन किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/9e0da5e12f8b155e89734cf70dc0c6a578605.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा से हुई जो मिस्टर एंड मिस बांसवाड़ा से समाप्त हुई. इनके बीच में तापुओ पर भी कई प्रकार के कार्यक्रम हुए. संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि तीन दिन माही महोत्सव के तहत रंगारंग आयोजन किया गया.
3/8
![संभागीय आयुक्त के मुताबिक, इसमें समन्वित प्रयासों से सिटी ऑफ 100 आइलैंड को एक नई पहचान मिली है. उद्घाटन समारोह में शोभायात्रा निकली जिसमें सजे-धजे ऊंट-घोड़े, बैंड, रंगीन पोशाक में सैकड़ों महिलाएं, छात्राएं शामिल हुईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/7b3d7d37b7f0906dc3aa4656825ee8c21ac93.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संभागीय आयुक्त के मुताबिक, इसमें समन्वित प्रयासों से सिटी ऑफ 100 आइलैंड को एक नई पहचान मिली है. उद्घाटन समारोह में शोभायात्रा निकली जिसमें सजे-धजे ऊंट-घोड़े, बैंड, रंगीन पोशाक में सैकड़ों महिलाएं, छात्राएं शामिल हुईं.
4/8
![माही महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम के अलावा गणगौर घाट और नाथेलाव तालाब पर दीपदान हुआ. इसके बाद हुए सांसकृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से लोग खूक आनंदित हुए. इसके अलावा पर्यटकों और स्थानीय लोगों के मनोरंजन के लिए पैराग्लाइडिंग भी करवाई गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/5fbb2258375618dcf1b5630689e8bd609ae7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माही महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम के अलावा गणगौर घाट और नाथेलाव तालाब पर दीपदान हुआ. इसके बाद हुए सांसकृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से लोग खूक आनंदित हुए. इसके अलावा पर्यटकों और स्थानीय लोगों के मनोरंजन के लिए पैराग्लाइडिंग भी करवाई गई.
5/8
![इस दौरान कई लोगों ने आसमान से टापुओं और पानी की खूबसूरती को निहार भाव विभोर हो गए. जगमेरू हिल से लोगों ने पैराग्लाइडिंग का आनंद उठाया. इसके अलावा रन फॉर माही का भी आयोजन किया गया. इससे पहले इस कार्यक्रम में माही बांध के टापुओं पर रात के समय सांस्कृति कार्यक्रम और आतिशबाजी का आयोजन किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/54ce660dd9e1bd49b675ff084217236fc80e1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान कई लोगों ने आसमान से टापुओं और पानी की खूबसूरती को निहार भाव विभोर हो गए. जगमेरू हिल से लोगों ने पैराग्लाइडिंग का आनंद उठाया. इसके अलावा रन फॉर माही का भी आयोजन किया गया. इससे पहले इस कार्यक्रम में माही बांध के टापुओं पर रात के समय सांस्कृति कार्यक्रम और आतिशबाजी का आयोजन किया गया.
6/8
![पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए माही महोत्सव के दौरान माही डेम के बैक वाटर में चाचा कोटा आलाब रोड गांव में तीनों दिन वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया. वाटर स्पोर्ट्स में मोटरबोट, पैडल बोट सहित अन्य स्पोर्ट्स का भी आयोजन किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/dc68f2e3d83b9504deef172ef51598cb2e7a8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए माही महोत्सव के दौरान माही डेम के बैक वाटर में चाचा कोटा आलाब रोड गांव में तीनों दिन वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया. वाटर स्पोर्ट्स में मोटरबोट, पैडल बोट सहित अन्य स्पोर्ट्स का भी आयोजन किया गया था.
7/8
![शनिवार (17 फरवरी) को अंतिम दिन गेमन पुल पर माही माता मंदिर में माही पूजन हुई और फिर सुबह 11 बजे गेमन पुल पर नौकायान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें कई नौकाएं पहुंची जिसमें नाविकों ने सवार होकर अपना दमखम दिखाया. यह देखने के लिए बड़ी संख्या ने लोग भी उपस्थित हुए. फिर शाम को कुशलबाग मैदान में मिस्टर माही, मिस माही एंड मिसेज माही प्रतियोगिता हुई, जिसमें विजेता चुने गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/bea34bb8e08ff680fb27c0ed38384ccf79685.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शनिवार (17 फरवरी) को अंतिम दिन गेमन पुल पर माही माता मंदिर में माही पूजन हुई और फिर सुबह 11 बजे गेमन पुल पर नौकायान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें कई नौकाएं पहुंची जिसमें नाविकों ने सवार होकर अपना दमखम दिखाया. यह देखने के लिए बड़ी संख्या ने लोग भी उपस्थित हुए. फिर शाम को कुशलबाग मैदान में मिस्टर माही, मिस माही एंड मिसेज माही प्रतियोगिता हुई, जिसमें विजेता चुने गए.
8/8
![बता दें, बांसवाड़ा में राजस्थान का दूसरा बड़ा माही बजाज बांध है. इसके पानी के फैलाव से कई टापू बने हैं. इन्हीं से बांसवाड़ा को आइलैंड सिटी कहा जा रहा है. इसी डैम के बैक वाटर में यह महोत्सव हुआ है. इसके पीछे कारण है कि उदयपुर आने वाले पर्यटक बांसवाड़ा तक पहुंचे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/f6ebcb6b266e3054ba8192c89de12527db7ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें, बांसवाड़ा में राजस्थान का दूसरा बड़ा माही बजाज बांध है. इसके पानी के फैलाव से कई टापू बने हैं. इन्हीं से बांसवाड़ा को आइलैंड सिटी कहा जा रहा है. इसी डैम के बैक वाटर में यह महोत्सव हुआ है. इसके पीछे कारण है कि उदयपुर आने वाले पर्यटक बांसवाड़ा तक पहुंचे.
Published at : 18 Feb 2024 02:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)