In Pics: उदयपुर पर मेहरबान हुई कुदरत! तस्वीरों में देखें यहां की खूबसूरती
उदयपुर में बारिश का पिछले 50 का रिकॉर्ड टूट गया है. पिछले महीने बिपरजॉय तूफान से भारी बारिश हुई तो मानसून के एक्टिव होने के बाद से भी लगातार बारिश हो रही है. इसी कारण यहां के सभी जलाशय भर चुके है. (फोटो क्रेडिट- डॉ. कमलेश शर्मा))
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बारिश के बाद उदयपुर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली अरावली पर्वत माला ने भी हरी चादर ओढ़ ली है. यहां पहली बार ऐसा हुआ की शहर के बीच स्थिति पिछोला और फतहसागर झील जुलाई माह में ही भर गई. उदयपुर में अब तक औसत से कई गुना ज्यादा बारिश हो चुकी है. (फोटो क्रेडिट- डॉ. कमलेश शर्मा)
श्रावण मास के लगते ही शुरू हुई सावन की झड़ी ने पूरे मेवाड़ को तरबतर कर दिया है. पहाड़ों पर हरियाली के साथ नदी-नालों और झीलों में पानी की मेहर बरसाते हुए प्रकृति ने अपनी मेहरबानी दिखाई है. (फोटो क्रेडिट- डॉ. कमलेश शर्मा)
श्रावण मास के पहले सोमवार को एक ऐसा ही नजारा शहर के पास अलसीगढ़ की सुरम्य वादियों में दिखा. जब हरितिमा से लकदक पहाड़ ने शिवविग्रह का तो तीन तरफ बहती नदी ने जलाधारी का स्वरूप ले लिया. (फोटो क्रेडिट- डॉ. कमलेश शर्मा)
उदयपुर में मानसून मेहरबान है, क्योंकि दो हफ्तों के इस मानसून ने उदयपुर में तरबतर कर दिया है. अभी तक वैसे उदयपुर में औसत 120 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस बार 266 से ज्यादा हो चुकी है. यह 120 प्रतिशत ज्यादा है. (फोटो क्रेडिट- डॉ. कमलेश शर्मा)
लगातार हुई इस बारिश की वजह से पिछोला और फतहसागर झील ओवर फ्लो हो चुके हैं. आयड और सिसरमा नदी में प्रवाह है. साथ ही उदयसागर झील के भी गेट खोले गए हैं. (फोटो क्रेडिट- डॉ. कमलेश शर्मा)
उधर, उदयपुर में मानसून सीजन में डोमेस्टिक पर्यटकों को आवाजाही रहती है, लेकिन इस बार पर्यटन इंडस्ट्री की उम्मीद बढ़ गई है. क्योंकि मानसून ने अपना कमाल दिखाकर समय से पहले ही उदयपुर में खूबसूरती बढ़ा दी है. (फोटो क्रेडिट- डॉ. कमलेश शर्मा)
उदयपुर पर कुदरत के मेहरबान होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि इस बार बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे. बता दें कि उदयपुर राजस्थान के उन शहरों में शामिल है, जहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं. (फोटो क्रेडिट- डॉ. कमलेश शर्मा)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -