Best Places to Visit in Rajasthan: मानसून में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो राजस्थान की ये जगहें आपके लिए रहेंगी बेस्ट, देखें तस्वीरें
मानसून की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में ज्यादातर लोग घूमने की प्लानिंग कर रहे होंगे. अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो राजस्थान के प्रमुख तीन शहरों के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए जो मानसून के लिए बेस्ट प्लेस साबित हो सकते हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर, राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर जोधपुर और विश्व में अपनी खूबसूरती का स्थान रखने वाली झीलों की नगरी उदयपुर में आप मानसून की बेस्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान की राजधानी जयपुर गुलाबी नगर के नाम से भी जाना जाता है. राजस्थान में जो भी बाहरी पर्यटक उदयपुर, जोधपुर सहित अन्य जगह जाने से पहले गुलाबी नगरी जरूर जाना पसंद करता है. दिल्ली के दिल के करीब 400 किलोमीटर दूर है. आइये देखे यहां क्या है खास
इसके नाम से ही इसको पहचान मिलती है, यहां के झरोखों से आती हवा आपको अलग दुनिया मे ले जाएगी. इसे महाराजा सवाई सिंह द्वारा बनवाया गया था जो खूबसूरती का प्रतीक है. यह महल शाही महारानियों के लिए बनवाया गया था ताकि वो गली, महोल्ले में होने वाले त्योहारों, उत्सवों और हलचल की दर्शक बन सके. इसे हिन्दू, राजपूत व इस्लामिक वास्तुकला द्वारा बनवाया गया है जिसमे 953 झरोखे है जहाँ से आप आस-पास के नजा़रों को बखूबी देख सकते हैं.
नाहरगढ़ किला: यह जयपुर के सबसे फेमस किला है जहाँ बड़ी संख्या में स्थानीय पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. कहा जाता है कज अगर जयपुर में किसी मे मेहमान आए और वह घूमना चाहते हैं तो नाहरगढ़ जरूर ले जाते हैं. अरावली की पर्वत श्रृंखला के छोर पर आमेर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस किले को सवाई राजा जयसिंह द्वितीय ने बनवाया था.
जलमहल: यह महल मनसागर झील के बीचों-बीच स्थित है. इस महल को आईबॉल और रोमेंटिक महल के नाम से भी जाना जाता है. यह किला महाराजा जय सिंह द्वितीय ने मुख्य तौर पर शिकार के अड्डे के रूप में बनवाया था, लेकिन यह लोगों के बीच एक कारण से मशहूर हुआ है जो है प्रवासी पक्षियों की झलक. यहाँ आप बहुत से खूबसूरत पक्षियों को देख सकते हैं. इसलिए जलमहल अब पक्षी अभ्यारण के रूप में भी विकसित हुआ है.
पिछोला झील: यह झीलों की नगरी उदयपुर की झीलों में से एक है. वैसे तो अन्य झीले अपनी-अपनी खासियत रखती है लेकिन इसकी अलग विशेषता है. इस झील के बीच तो द्वीप है जहाँ जग मंदिर और लेक पैलेस होटल बनी है. यहां बोटिंग करते हुए इसमें जा सकते हैं. इसके अलावा यह एक मात्र झील है जो वेनिश शहर जैसा लुक देता है. झील किनारे कई होटल और घर दिख जाएंगे.
सज्जनगढ़: उदयपुर शहर के रामपुर एरिया के पास एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है. इस पर जाने के लिए सड़क मार्ग तो है लेकिन टेढ़ रास्तों से खड़ी चढ़ाई कर पहुंचा जाता है. यहां जाने से पहले आप राजस्थान का दूसरा सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भी घूम सकते हैं. यहीं नहीं यह सज्जनगढ़ सेंचुरी में है जहाँ आपको कई वन्यजीव दिख जाएंगे. उदयपुर के अरावली पर्वत श्रृंखला की पहाड़ियां
फतहसागर झील : इस झील को हार्ट ऑफ उदयपुर कहा जाता है. दोस्तो की पार्टी से लेकर मॉर्निंग वॉक तक सभी यहीं आते हैं. खासियत यह है कि इस झील के किनारे-किनारे परिक्रमा कर सकते हैं. एक छोर फतहसागर की पाल है तो दूसरा रानी रोड. वहीं शहर के दूसरे हिस्से में जाने के लिए सड़क. खासियत यह है कि बारिश में झील भर जाती है तो इसका ओवर फ्लो होता है. हजारों की संख्या में इस ओवर फ्लो को देखने के लिए पर्यटक और शाहवासी आते हैं.
बाहुबली हिल: यह जगह आपको बारिश में रोमांचित कर देगी. शहर से मात्र 7 किलोमीटर दूर बड़ी तालाब है जिसके सिरहाने पर ऊंची चोटी ही बाहुबली हिल है. यहां से आपको असल उदयपुर की सौन्दर्यता का आनंद मिलेगा. ऊंची पहाड़ी पर आपको ट्रेक कर जाना पड़ेगा. बड़ी बात यह है कि पर्यटकों की ज्यादा से ज्यादा आवाजाही होने के कारण अब प्रसाशन यहां विकास कार्य कर रहा है.
राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. यह शहर खान पान और मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता हैं. थार के रेगिस्तान के बीच शानदार महलों, पार्क और मंदिरो वाले पर्यटन स्थल भी हैं. जोधपुर पर्यटकों के घूमने की जगह प्राकृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को बड़ी सहजता से संभाले हुआ है. जोधपुर में घूमने के लिए कई महत्वपूर्ण जगहें हैं जहां पर्यटक यहां की संस्कृति को बखूबी देख सकते हैं. अगर आप जोधपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां तक पहुंचने के लिए दिल्ली से इसकी दूरी 620 किलो मीटर और जयपुर से जोधपुर की दूरी 351 किलोमीटर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -