Rajasthan New CM: राजस्थान में सस्पेंस खत्म, भजनलाल शर्मा होंगे CM, वसुंधरा राजे ने दिया गुलदस्ता, देखें तस्वीरें
बीजेपी ने सभी कयासों और अटकलों पर विराम लगाते हुए भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया है. मंगलवार (12) को जयपुर में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने का एलान किया गया. नवनियुक्त सीएम भजनलाल शर्मा सांगनेर विधासभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसांगनेर विधासभा सीट से जीतकर भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं, बीजेपी ने उन्हें पहले अटेंप्ट में ही राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है. जिसके बाद वह पहली बार विधायक का चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बनने वाले नेताओं की श्रेणी में शामिल हो गए हैं. इससे पहले हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर, गुजरात में भूपेन्द्र पटेल, त्रिपुरा के माणिक साहा और असम के बिप्लब कुमार देब जैसे नेताओं की श्रेणी में शामिल हो गए हैं. इन सभी नेताओं को पहली बार विधायक निर्वाचित होने पर संबंधित प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाया गया.
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ समर्थित भजनलाल शर्मा (56) ने जयपुर की सांगानेर सीट 48,081 वोटों के अंतर से जीती है. वह भरतपुर जिले का रहने वाले हैं. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रस्ताव रखा जिसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया. भजनलाल बीजेपी के प्रदेश महासचिव हैं. उनके पास राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री है. विधायक दल की बैठक से पहले एक ग्रुप फोटो खींची गई, जिसमें वह आखिरी पंक्ति में खड़े थे.
राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर भजनलाल शर्मा ने मंगलवार (12 दिसंबर) अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं इतना विश्वास दिलाना चाहता हूं कि राजस्थान की यह जो टीम है. राजस्थान के जो हमारे सभी विधायक हैं. निश्चित रूप हमसे, भारतीय जनता पार्टी से जो राजस्थान की अपेक्षा है, उस पर खरा उतरन का प्रयास करेंगे.
पहली प्रतिक्रिया में भजनलाल शर्मा ने कहा हम यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का पूरी तरह से सर्वांगीण विकास निश्चित रूप से पूरा करेंगे. यह मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं. उल्लेखनीय है कि बीजेपी विधायक दल की यहां हुई बैठक में भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया. भजनलाल वर्तमान में बीजेपी के प्रदेश महासचिव हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस से जुड़े शर्मा जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक चुने गए हैं. 56 वर्षीय भजनलाल शर्मा ने जयपुर की सांगनेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों के अंतर से हराया. सियासी गलियारों में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
भजनलाल शर्मा ब्राम्हण समुदाय से आते हैं. राजस्थान में ब्राम्हण समुदाय की आबादी सात फीसदी है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में 50 सीटें ऐसी हैं, जिन पर सीधे तौर ब्राम्हण वोटर्स का प्रभाव माना जाता है. आगामी लोकसभा चुनाव में भजनालाल शर्मा के जरिये बीजेपी प्रदेश के कोर वोटर्स को साधने में लगी है. वह राजस्थान के ढूंढाड़ रीजन से प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं.
राजस्थान में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तर्ज पर दो उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया है. बैठक में शामिल होने आए केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री होंगे. वहीं वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे. बीजेपी ने 199 सीटों पर हुए चुनाव में से 115 सीटों पर जीत दर्ज की है. एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -