In Pics: राहुल गांधी का सहरिया नृत्य के साथ हुआ स्वागत, सीएम गहलोत-सचिन पायलट ने साथ मिलकर किया डांस
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) रविवार शाम को झालवाड़ (Jhalwad) जिले से राजस्थान (Rajasthan) में प्रवेश कर गई. तमाम पदयात्रियों का राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. वेलकम सभा में सहरिया नृत्य के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं सामने नृत्य होता देख राहुल गांधी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए. उन्होंने अशोक गहलोत, कमलनाथ और सचिन पायलट को भी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नचाया. वेलकम सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से जो मैंने सीखा वह मुझे हवाईजहाज, हेलीकॉप्टर या किसी अन्य वाहन की यात्रा के दौरान सीखने को नहीं मिलता.
भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के झालावाड़ से प्रारंभ हुई यात्रा में भारी भीड़ के साथ राहुल गांधी लगातार आगे बढ़ते हुए सामाजिक समरसता का संदेश दे रहे हैं, कभी गांव वालों से मिले तो कहीं बच्चों से, ऐसे में उनके साथ भारी पुलिस बल भी चल रही है जो आगे से व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं.
राहुल गांधी और यात्रियों के स्वागत में मंच से राजस्थान का प्रमुख नृत्य पधारो म्हारे देश भी प्रस्तुत किया गया. इस दौरान राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और राज्य कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने मंच पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर नृत्य किया.
राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुबह-सुबह बच्चे बड़े जोश और उत्साह के साथ चलते नजर आए.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को राजस्थान के झालावाड़ा पहुंची जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इस दौरान राहुल गांधी मंच पर अशोक गहलोत और कमलनाथ के साथ सेल्फी लेते हुए देखे गए.
चार दिसम्बर को झालरापाटन चऊंली से यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है. सूरजपोल नाका और हिरिया खेड़ी में भी नुक्कड़ सभा होगी. झालावाड़ जिले में चार दिसंबर से 6 दिसंबर तक यात्रा रहेगी. इस दौरान वहां जोरदार स्वागत की तैयारी है. वहीं दौसा में 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक यात्रा रहेगी. इस दौरान 12वें दिन यात्रा को विश्राम मिलेगा. ये यात्रा टोंक को छूते हुए सवाईमाधोपुर जिले में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर तक पहुंचेगी. कोटा-बूंदी में ये यात्रा 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक रहेगी.
सहरियाओं को नृत्य करता देख राहुल भी खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने सचिन पायलट और कमलनाथ का हाथ पकड़कर मंच पर डांस किया. सचिन पायलट की दूसरी ओर सीएम अशोक गहलोत उनका हाथ थामे दिखे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -