भरतपुर बन रहा 'डेस्टिनेशन वेडिंग' की पहली पसंद, जानें- यहां के बेस्ट हेरिटेज होटल
राजस्थान का पूर्वी द्वार कहा जाने वाला भरतपुर पक्षियों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है. भरतपुर में स्थित केवलादेव नेशनल पार्क में देशी-विदेशी पर्यटक पक्षियों को देखने के लिए आते रहते हैं. भरतपुर का होटल व्यवसाय अब तक केवलादेव नेशनल पार्क में घूमने आने वाले पर्यटकों के सहारे चलता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेवलादेव नेशनल पार्क में देशी-विदेशी पक्षियों का सीजन नवंबर से शुरू होकर मार्च तक रहता है. मार्च के बाद विदेशी पक्षी अपने वतन लौट जाते है. ऐसे में मार्च के बाद होटल का व्यवसाय करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
भरतपुर के होटल्स इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पहली पसंद बनते जा रहे हैं. देश के अन्य राज्यों से आकर भरतपुर में शादी करने वालों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है. आगरा, ग्वालियर, नोएडा, गुड़गांव और दिल्ली के लोग भरतपुर आकर शादी करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
भरतपुर के होटल हैरिटेज लुक और अच्छी सुविधा और रीजनल चार्ज में उपलब्ध है. यही वजह है कि बाहर के लोगों के लिए भरतपुर के होटल्स पहली पसंद बन रहे हैं. शादियों की एडवांस बुकिंग होने के साथ ही होटल बिजनेस को बढ़ावा मिल रहा है.
भरतपुर जिला आगरा-दिल्ली और जयपुर के बीच में पड़ता है. भरतपुर से मथुरा वृंदावन और गोवर्धन बहुत नजदीक है. इसलिए आगरा-दिल्ली ग्वालियर, नोयडा और गुड़गांव के लोग भरतपुर आकर शादी करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. दो दिन के लिए होटल बुक करते हैं और आगरा, मथुरा वृंदावन और गोवर्धन जी के दर्शन भी कर लेते हैं.
जानकारी के अनुसार भरतपुर में मुख्य हेरिटेज होटल्स में उदय विलास, गीतांजलि होटल, द लक्ष्मी विलास पैलेस, रीजेंटा रिजॉर्ट, द पार्क होटल, सूर्या विलास पैलेस, चंद्र महल हवेली, द बाग होटल , शिव विलास पैलेस जैसे होटल्स शामिल हैं, जिनमें सबसे अधिक डेस्टिनेशन शादियां हो रही हैं.
होटल व्यवसाय से जुड़े उदय सिंह ने बताया कि भरतपुर में ही नहीं राज्य के अन्य होटलों में भी डेस्टिनेशन वेडिंग से होस्टल्स को अच्छा व्यवसाय मिल रहा है. डेस्टिनेशन वेडिंग की मांग को देखते हुए होटल में कमरे भी बढ़ाये जा रहे हैं. होटलों में शादियों की एडवांस बुकिंग भी हो रही है. उदय सिंह ने बताया कि जयपुर, आगरा और दिल्ली से भरतपुर के होटल्स सस्ते पड़ते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -