Bharatpur News: भरतपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी किल्लत को लेकर बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन, पुलिस से गहमागहमी
भरतपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी किसान मोर्चा द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया. बीजेपी नेता और पुलिस के बीच उस समय गहमागहमी हो गई जब ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल किल्लत को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन चल रहा था. इस बीच बीजेपी द्वारा बगैर परमिशन के चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर बीजेपी नेता और पुलिस अधिकारियों के बीच गहमागहमी हो गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज बीजेपी किसान मोर्चा की तरफ से जिला कलेक्टर कार्यालय पर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही पानी की किल्लत को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया था. धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे. उसी दौरान भरतपुर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अनीता मीणा मौके पर पहुंची और धरना प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं से धरना की अनुमति दिखाने के लिए कहा.
धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं होने को लेकर पुलिस अधिकारी और बीजेपी नेताओं के बीच गहमागहमी हो गई थी. इस कहासुनी के बीच बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहन रारह ने बताया कि आमजन की समस्याओं को हम उठाते रहेंगे चाहे राजस्थान की कांग्रेस सरकार कितना भी दबाने का प्रयास करे. जनता की आवाज को उठाने के लिए हमें किसी भी प्रकार की अनुमति की जरूरत नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान हैं लेकिन सरकार द्वारा पानी मुहैया नहीं कराया जा रहा है.
ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अनीता मीणा ने बताया कि बीजेपी का धरना प्रदर्शन चल रहा है. हमने उनसे अनुमति दिखाने के लिए कहा था जो दिखा नहीं पाए. किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय से अनुमति लेनी होती है.
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा की जिले में हालात को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है. किसी भी प्रकार के धरना और प्रदर्शन के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होती है. आज भी बीजेपी किसान मोर्चा द्वारा बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन किया है. पुलिस को हम लिख देंगे की अनुमति नहीं ली है. इसपर पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -