एक्सप्लोरर
Photos: मकर संक्रांति पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, गाय को चारा खिलाकर बंटोरे पुण्य
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से दर्शनार्थी कतार में लगकर बारी का इंतजार करते नजर आए. भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया.

भरतपुर में भक्ति और श्रद्धा के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर भगवान से आशीर्वाद लिए.
1/6

राजस्थान के भरतपुर जिले में मकर संक्रांति पर्व की धूम है. मकर संक्रांति का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. दिन भरप मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा.
2/6

भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं ने गौशाला पहुंच कर गायों को चारा खिलाया. महिलाओं ने तिल और गुड़ से तैयार गजक, खिचड़ी, चावल ननद और सास को भेंट की.
3/6

गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण भी हुआ. मंदिरों में खिचड़ी, चाय, नाश्ता परोसे गए. मंदिर प्रांगण में दानदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी. प्राचीन बिहारी जी के मंदिर में दर्शनार्थी अन्नदान, वस्त्रदान करते नजर आए.
4/6

गणेश मंदिर में भी दान देकर दर्शनार्थियों ने पुण्य कमाया. मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर श्रद्धालु सुबह जल्दी उठ गए थे. उन्होंने स्नान के बाद मंदिर पहुंचकर भगवान से आशीवार्द लिए.
5/6

पंडित जितेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि हिन्दू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है. सूर्य की एक राशि से दूसरी राशि में जाने को संक्रांति कहते हैं. मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं.
6/6

सूर्य के मकर राशि में जाने को मकर संक्रांति कहते हैं. आज के दिन भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देकर पुण्य प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति पर दान पुण्य करने से मनोकामना की प्राप्ति होती है.
Published at : 14 Jan 2025 11:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion