Photos: मकर संक्रांति पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, गाय को चारा खिलाकर बंटोरे पुण्य
राजस्थान के भरतपुर जिले में मकर संक्रांति पर्व की धूम है. मकर संक्रांति का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. दिन भरप मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं ने गौशाला पहुंच कर गायों को चारा खिलाया. महिलाओं ने तिल और गुड़ से तैयार गजक, खिचड़ी, चावल ननद और सास को भेंट की.
गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण भी हुआ. मंदिरों में खिचड़ी, चाय, नाश्ता परोसे गए. मंदिर प्रांगण में दानदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी. प्राचीन बिहारी जी के मंदिर में दर्शनार्थी अन्नदान, वस्त्रदान करते नजर आए.
गणेश मंदिर में भी दान देकर दर्शनार्थियों ने पुण्य कमाया. मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर श्रद्धालु सुबह जल्दी उठ गए थे. उन्होंने स्नान के बाद मंदिर पहुंचकर भगवान से आशीवार्द लिए.
पंडित जितेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि हिन्दू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है. सूर्य की एक राशि से दूसरी राशि में जाने को संक्रांति कहते हैं. मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं.
सूर्य के मकर राशि में जाने को मकर संक्रांति कहते हैं. आज के दिन भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देकर पुण्य प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति पर दान पुण्य करने से मनोकामना की प्राप्ति होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -