Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हरे कृष्ण हरे राम के जयकारे से गूंज उठा भरतपुर, भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु
भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर देश की राज्य की और जिले की जनता की खुशहाली की कामना की. भगवान जगन्नाथ 25 फुट ऊंचे रथ में सवार होकर शहर भ्रमण पर निकले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवान जगन्नाथ जी की शोभायात्रा सारस चौराहे के पास दा पार्क मैरिज गार्डन से शुरू हुई जिसमें विशेष रूप से भगवान जगन्नाथ ,बलभद्र और सुभद्रा जी की झांकी सजाई गई.
इस मौके पर इस्कॉन मंदिर वृंदावन के कई देशों के विदेशी भक्त भी काफी संख्या में शोभायात्रा में भाग लेने पहुंचे जो कि शोभायात्रा के दौरान नृत्य करते हुए भजन गाते हुए चल रहे थे.
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा सारस चौराहे के पास दा पार्क मैरिज गार्डन से शुरू होकर ट्रेफिक चौराहा ,मिनी सचिवालय , बिजली घर ,मथुरा गेट ,मोरी चारबाग ,चौबुर्जा बाजार ,गंगा मंदिर ,जामा मस्जिद , लक्ष्मण मंदिर ,कोतवाली बाजार ,कुम्हेर गेट से होते हुए जय शिव मैरिज गार्डन में महाआरती के साथ संपन्न हुई.
शहर में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान जगन्नाथ की आरती कर और पुष्प वर्षा कर भगवान जगन्नाथ जी के रथयात्रा स्वागत किया साथ ही भगवान जगन्नाथ के रथ को रस्सी से बांधकर भक्तजनों द्वारा खींच कर सभी ने उनका आशीर्वाद लिया.
इस अवसर पर शहर जगन्नाथमय दिखाई दिया. चारों तरफ हरे राम हरे राम - राम रामा हरे - हरे कृष्ण हरे कृष्ण - कृष्ण कृष्ण हरे हरे के जयघोष सुनाई दिए. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -