Bharatpur: गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है भरतपुर की जामा मस्जिद, इस हिंदू राजा ने करवाया था निर्माण, देखें तस्वीरें
Bharatpur Jama Masjid News Today: राजस्थान के भरतपुर जिले में जामा मस्जिद गंगा-जमुनी की तहजीब है. भरतपुर की जामा मस्जिद का निर्माण भरतपुर रियासत के राजाओं ने करवाया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभरतपुर की जामा मस्जिद आपसी भाईचारे का प्रतीक है. भरतपुर की जामा मस्जिद और गंगा मंदिर की नींव एक ही दिन महाराजा बलवंत सिंह ने रखी थी.
महाराजा बलवंत सिंह ने ही जामा मस्जिद का निर्माण शुरू कराया था. इस मस्जिद को बनने को लगभग 90 वर्ष लगे थे.
जामा मस्जिद का निर्माण कार्य महाराजा बलवंत सिंह के समय पर शुरू हुआ था और निर्माण कार्य महाराजा बृजेन्द्र सिंह के समय पर पूरा हुआ था.
भरतपुर की जामा मस्जिद की रचना विन्यास दिल्ली की जामा मस्जिद की तरह है. इसका मुख्य दरवाजा फतेहपुर सीकरी के बुलन्द दरवाजे की तरह बेहद सुन्दर और भव्य है.
इस दरवाजे पर कुरान की आयतों को लिखा गया है. दरवाजे पर आयतों के अलावा बारीकी से कारीगरी का काम भी किया गया है.
जामा मस्जिद की इमारत पर तीन गुम्बद नजर आते है कई सारी छतरियां और मीनारे भी नजर आती है. भरतपुर की जामा मस्जिद को लाल पत्थर से बनाया गया है.
भरतपुर की जामा मस्जिद को कौमी एकता की यादगार दूसरी इमारत मानी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -