In Pics: होली पर महामूर्खाधिराज की निकली शोभायात्रा, तस्वीरों में देखिए झांकी के अलग-अलग रूप
राजस्थान के भरतपुर में इन दिनों होली का उत्साह चरम पर है. जगह-जगह फागोत्सव और होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज (शुक्रवार) महामूर्खाधिराज की शोभायात्रा ने पूरे माहौल को रंगीन कर दिया. समाजसेवी नवीन पाराशर को महामूर्खाधिराज बनाया गया.
शोभायात्रा में महामूर्खाधिराज बने नवीन पाराशर का जोरदार स्वागत हुआ. लोगों ने रास्ते में नवीन पाराशर पर फूलों की बरसात की.
महामूर्खाधिराज नवीन पाराशर को बच्चों की निप्पल से दूध पिलाया गया और गोभी का फूल भी सूंघाया गया.
महामूर्खाधिराज की शोभायात्रा में निकली झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. राधा कृष्ण, शंकर भोले के रूप में झांकियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया.
गौरतलब है कि होली के पाव असर पर मित्र मंडली तरुण समाज समिति हर साल रंगीलो महोत्सव का आयोजन करती है.
रंगीलो महोत्सव के तहत रासलीला, हास्य कवि सम्मेलन, नौटंकी, रसिया दंगल और महामूर्खाधिराज की शोभायात्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
50 वर्षों से परंपरागत रंगीलो महोत्सव का हर्षोल्लास के साथ आयोजन होता आ रहा है. इस बार 51वीं महामूर्खाधिराज की शोभायात्रा ने माहौल को पहले से भी ज्यादा खुशनुमा बना दिया.
गेट चौराहे से निकली महामूर्खाधिराज की शोभायात्रा में राधा कृष्ण, शंकर भोले की झांकी सजायी गयी.
कोतवाली बाजार, लक्ष्मण मंदिर, जामा मस्जिद, गंगा मंदिर, चौबुर्जा बाजार, मोरी चार बाग, मथुरा गेट बाजार से होते हुए मान सिंह सर्किल पर शोभायात्रा का समापन हुआ.
महामूर्खाधिराज बने समाजसेवी नवीन पाराशर का जगह-जगह माला पहनाकर स्वागत किया गया. शोभायात्रा में के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था थी. कई जगह यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया.
पूर्व में राजेश पायलट, कृष्णेंद्र कौर दीपा, गिर्राज प्रसाद तिवारी, डॉक्टर दिगंबर सिंह, विजय बंसल, चौधरी नत्थी सिंह के अलावा अन्य कई नेता महामूर्खाधिराज की उपाधि से अब तक सुशोभित हो चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -