REET Exam 2022: भरतपुर में रीट परीक्षा को लेकर प्रशासन चौकस, परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की लगी हैं लंबी कतारें, देखें- इन तस्वीरों में
राजस्थान के भरतपुर जिले में भी रीट की परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्धारा माकूल व्यवस्था की गई है. भरतपुर में रीट की परीक्षा के लिए 97 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है. भरतपुर में 23, 24 तारीख को लगभग 85 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. रीट की प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई लेकिन परीक्षा केंद्र में सुबह 9 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ नजर आई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपरीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों की लम्बी लाइन देखी गई. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है. परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अस्थाई बस स्टैण्ड लोहागढ़ स्टेडियम में बनाया गया है. परिवहन विभाग द्वारा काउंटर बना कर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया है. जिला कलेक्टर आलोक रंजन द्वारा परीक्षा को लेकर भामाशाहों से परीक्षार्थियों को रुकने और खाने पीने की अपील की थी, जिस पर भामाशाहों ने भी दिल खोल कर परीक्षार्थियों का सादर सत्कार किया.
किसी भी परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है. जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह द्वारा सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी की गई है. परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की आने -जाने में परेशानी न हो इसके पूर्ण इंतजाम किये गये है.
रीट की पहली पारी में 22020 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 4192 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पारी की परीक्षा के लिए 2 बजे तक प्रवेश दिया गया था. परीक्षा 3 बजे शुरू होगी. प्रथम पारी की परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों की भीड़ बस स्टैण्ड पहुंची, जहां राजस्थान रोडवेज की बसों में परीक्षार्थी परीक्षा देकर अपने घरों के लिए रवाना हुए. परीक्षार्थियों को बसों की खिड़की से होकर बस में चढ़ते देखा गया. अब दूसरी पारी की परीक्षा साढ़े पांच बजे ख़त्म होगी.
सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि परीक्षा के 97 केन्द्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. महिलाओं की जांच के लिये महिला कॉन्स्टेबल लगाई गई है. परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए जाँच भी की जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -