Bharatpur News: संतों ने विजय दास की अस्थियों के साथ निकाली रथ यात्रा, भरतपुर में बनेगी समाधि, देखें तस्वीरें
राजस्थान के भरतपुर जिले की डीग उपखण्ड के गांव पसोपा में इलाके की पहाड़ियों से खनन कार्य बंद करने की मांग को लेकर विजय दास ने आत्मदाह कर लिया था. बता दें कि 550 दिन से धरना दे रहे साधु संतों के बीच विजय दास ने 20 जुलाई को आत्मदाह की थी. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मथुरा के बरसाने में किया गया था. लेकिन बाबा विजय दास की अस्थि कलश रथ यात्रा लेकर साधु संत बरसाने से रवाना होकर शुक्रवार को भरतपुर के कामा पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाधु संत अस्थि कलश लेकर पसोपा गांव पहुंचेंगे, जहां पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में ही अस्थि रखकर इनकी समाधि बनाई जाएगी. वहीं बाबा विजय दास के आत्मदाह पर सियासत शुरू हो गई है. आज जब अस्थि कलश रथ यात्रा कामा से निकल रही थी तभी लोगों में आपसी विवाद हो गया, बीजेपी के लोग चाहते थे की कलश रथ यात्रा कामां कस्बे के अन्दर होकर निकाली जाए. लेकिन कुछ लोग चाहते थे की कलश रथ यात्रा बाहर से ही आदिबद्री के लिए रवाना की जाए.
पुलिस अधिकारी कलश यात्रा में शामिल लोगों शांति बनाये रखने के लिए समझाइश कर रहे थे. लेकिन उसी बीच कुछ बीजेपी नेताओं ने एएसपी रघुवीर कबिया से नोकझोक शुरू कर दी. इस यात्रा में भारी संख्या में साधु संत मौजूद थे, जो भजन कीर्तन करते हुए यात्रा निकाल रहे थे. साधु संत बाबा विजय दास के आत्मदाह के जिम्मेदारों के खिलाफ सीबीआई से जांच की मांग कर रहे हैं.
साधु संत विगत दिन अस्थि कलश रथ यात्रा बरसाने के मान मंदिर से शुरू करते हुए रवाना हुए थे. बाबा विजय दास की अस्थियों को गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगवाई गई और बरसाने सहित बृज क्षेत्र के सभी धार्मिक सरोबारों से होते हुए वहां से जल इकठ्ठा किया. यात्रा को कामां के विमल कुण्ड, गया कुण्ड होते हुए आदि बद्री, केदारनाथ होकर पसोपा ले जाया गया. वहीं यह यात्रा पसोपा गांव पहुंचेगी जहां स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में भागवत कथा का आयोजन शुरू होगा. वहां बाबा विजय दास की अस्थियां और पवित्र तीर्थ सरोवरों का जल विराजमान कर समाधि बनाई जाएगी.
बरसाना के बाबा गोपेश दास ने कहा कि जिला प्रशासन गांव वालों पर अनैतिक दबाब बना रहा है. जब तक इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाती है तब तक साधु संतों का विरोध जारी रहेगा. बाबा विजय दास के आत्मदाह के जो भी अधिकारी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -