छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस के साथ की गई धक्का-मुक्की
गौरतलब है कि राजस्थान में सभी जिलों में छात्रसंघ के चुनाव कराने की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठन अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगह छात्र संगठन छात्रसंघ के चुनाव कराने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर भी चढ़े हैं. आज भरतपुर में भी NSUI के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र में सीएम के OSD को ज्ञापन देना चाहते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNSUI के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि छात्रसंघ चुनाव करवाए जाए लेकिन, जब पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को जनसुनवाई केंद्र में घुसने से रोका तो, दोनों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. बाद में SDM ने कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया.
बताया है कि 13 अगस्त 2023 में गहलोत सरकार ने छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगा दी थी. तब से NSUI और ABVP छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग कर रहे थे. आज बुधवार को NSUI के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट से रैली निकालते हुए CM जनसुनवाई केंद्र पहुंचे. NSUI के कार्यकर्ता CM के OSD को छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन देना चाहते थे, जिससे छात्र संगठनों की मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जा सके लेकिन, मुख्यमंत्री जनसुनवाई के केंद्र से पहले से ही पुलिस के अधिकारी मथुरा गेट थाना पुलिस, QRT, पुलिस लाइन का जाब्ता तैनात था.
NSUI के कार्यकर्ताओं ने जब CM जनसुनवाई केंद्र की तरफ जाने की कोशिश कि तो, उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोका. इसको लेकर पुलिस और एनएसयूआई के पदाधिकारी और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. बाद में कार्यकर्ता CM जनसुनवाई केंद्र के सामने धरने पर बैठ गए, जिसके बाद SDM रवि कुमार मौके पर पहुंचे और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया.
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विकेश फौजदार का कहना है की एनएसयूआई संगठन ने छात्रसंघ के चुनाव की बहाली को लेकर भरतपुर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट से लेकर मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र तक पैदल मार्च निकाला है. पैदल मार्च शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जा रहा था लेकिन पुलिस ने छात्र संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मुख़्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र तक जाने से रोका गया जिसमें पुलिस के सतह छात्रों की धक्कामुक्की भी हुई है.
बीजेपी ने अपने चुनावी एजेंडे में घोषणा की थी की अगर राजस्थान में भाजपा की सरकार आती है तो छात्रसंघ के चुनाव कराये जाएंगे, लेकिन अब बीजेपी अपने वादे से मुकर रही है.
बीजेपी सरकार की छात्रसंघ के चुनाव कराने के कोई मंशा नजर नहीं आ रही है. अभी हमने उप जिला कलेक्टर रवि कुमार को ज्ञापन दिया है उप जिला कलेक्टर ने हमें आश्वस्त किया है की तुम्हारी जितनी भी मांगे है उनको मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -