भरतपुर में कल है लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग, ट्रेनिंग के बाद मतदान दल रवाना
आज शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदान दल और सुरक्षा बल पहुंचकर अपने अपने बूथों को संभालेंगे. भरतपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 6 प्रत्याशी मैदान में है लेकिन टक्कर भाजपा और कांग्रेस की ही मानी जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी अंजिला जाटव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामस्वरूप कोली इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव तथा तीन निर्दलीय प्रत्याशी अनिता,पुरुषोत्तम लाल एवं पुष्पेन्द्र कुमार अपना भाग्य आजमा रहे है.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि मतदान दल आज अन्तिम प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला मुख्यालय स्थित एमएसजे कॉलेज से रवाना हुए है.
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 2114916 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे इसके लिये 2024पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 2024 में से 1792 पोलिंग बूथ भरतपुर जिले में है शेष 232 बूथ अलवर की कठूमर विधानसभा क्षेत्र में हैं.
आज भरतपुर के एमएसजे कॉलेज से भरतपुर जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को शांतिपूर्ण भयमुक्त और निष्पक्ष कराने के लिए भरतपुर जिले की 7 विधानसभाओं में 1792 मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है.
अंतिम प्रशिक्षण दो परियों में कराया गया है सुबह 4 विधानसभा के मतदान दलों को और फिर 3 विधानसभा के मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर रवाना किया जा रहा है.मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम को 6 बजे तक मतदान होगा.
तापमान बढ़ने के कारण लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है अगर तापमान में और भी बढ़ोतरी होती है तो मतदान का प्रतिशत कम रह सकता है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने मतदान केंद्रों पर छाया -पानी की माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि मतदान केन्द्र पर छाया व्यवस्था रहेगी और बुजुर्ग और दिव्यांग के लिए व्हील चेयर भी मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराई गई है. मतदान केंद्र पर स्वीप वार रूम बनाया गया है जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पर आये और अपना वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -