भरतपुर में ट्रैफिक पुलिस की 'गांधीगिरी', हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों को दिए फूल
भरतपुर पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अनूठी पहल शुरू की है. वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोककर फूल देने के साथ नियमों की भी जानकारी दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. एएसआई भोगीराम ने बताया कि नए साल के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि अभी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की ताकीद की जा रही है.
महीना बीतने के बाद ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहन चालकों को फूल देकर समझाइश दे रहे हैं.
सड़क सुरक्षा माह समाप्त होने के बाद ट्रैफिक नियम तोड़ने पर मोटर वाहन अधिनियम एक्ट में कार्रवाई की जाएगी. दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट नहीं पहनने पर खतरे से आगाह किया जा रहा है.
माह भर चलने वाले अभियान में यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होने वाली जानमाल की हानि को उजागर किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -