Bharatpur News: धूमधाम से मना श्री गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व, 3 से 5 जनवरी तक हुआ आयोजन
राजस्थान के भरतपुर जिले के गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा की ओर से गुरु गोविंदसिंह जी महाराज का 356वां प्रकाशोत्सव 3 से 5 जनवरी तक मनाया गया. श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार इन्द्रपाल सिंह पाले ने बताया कि श्री अखंड पाठ साहिब का वाचन 3 जनवरी को सुबह 9 बजे प्रारंभ किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्कूली बच्चों प्रभजोत सिंह, मानसी कौर, मनप्रीत सिंह ने कविता पाठ किया. कीर्तन दरबार सुबह 11 से 2 बजे तक सजाया गया, जिसमें सिख समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया. कीर्तन के बाद अरदास उपरान्त गुरु का अटूट लंगर बरताया गया. इस अवसर पर पाईबाग स्थित सिंह सभा गुरूद्धारे को आकर्षक रोशनी से सजाया गया.
5 जनवरी को श्री अखंड पाठ साहिब का समापन हुआ. इसके बाद लुधियाना के भाई सुरेंद्र सिंह सहज, भरतपुर के भाई राजेंद्र सिंह राजू द्वारा कीर्तन दरबार में गायन किया गया. भाई राजेन्द्र सिंह खालसा द्वारा वाह वाह गोविंद सिंह आपे गुरु चेला और भाई सुरेंद्र सिंह लुधियाना वालों ने राजन के राजा महाराजन के महाराजा गायन कर भाव विभोर कर दिया.
इसी तरह चौदह महादेव गली में गुरुद्वारा बाबा नत्था सिंह में भी तीन तारीख से अखंड पाठ साहब का आरम्भ किया गया. साथ ही आज पाठ साहब के पूर्ण होने पर कीर्तन दरबार सजाया गया. उसके बाद अटूट लंगर बरताया गया, जिसमें सभी समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
सचिव चरनजीत सिंह भाटिया ने बताया कि आज गुरुद्वारा सिंह सभा में गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. 3 तारीख से श्री अखण्ड साहिब पाठ साहिब की शुरुआत हुई थी. आज सुबह 7 बजे पाठ साहिब की सम्पति उपरांत कीर्तन दरबार सजाया गया, जिसमें विचार गोष्ठी भी की गई.
कीर्तन दरबार में हजारों की संख्या में आसपास के लोगों ने पहुंच कर लंगर का प्रसाद ग्रहण किया. उन्होंने बताया कि गुरु गोविन्द सिंह जी ने अपना पूरा परिवार हिन्दू धर्म की रक्षा में बलिदान कर दिया था. गुरु तेगबहादुर जी ने भी अपना बलिदान दिया था. इस गुरु पर्व के अवसर पर सभी को लख-लख बधाई.
प्रधान इन्द्रपाल सिंह पाले ने बताया कि नानकशाही कैलेंडर के हिसाब से 5 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया गया. रात को कीर्तन दिवान का आयोजन किया गया था. अब भी कीर्तन दरबार सजाया गया है, कीर्तन दरबार के बाद अटूट गुरु का लंगर बरताया गया.
आज रात को भी 7 बजे से लेकर 10 बजे तक कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा, उसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा. सभी को गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व की लख-लख बधाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -